13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम करना सिखाता है इसलाम : अजहर

जामो. इसलाम प्रेम कराना सिखाता है. जो यहां अखलाक नहीं फैलाते, वे सही मुसलमान नहीं है. कुछ लोग आज अफवाह व गलत कार्य से इसलाम जैसे पाक मजहब को बदनाम कर दिये हैं, जबकि इसलाम का पहला काम आपसी भाईचारा का संदेश देना है. उक्त बातें भादा खुर्द गांव में एक विशाल जलसा को संबोधित […]

जामो. इसलाम प्रेम कराना सिखाता है. जो यहां अखलाक नहीं फैलाते, वे सही मुसलमान नहीं है. कुछ लोग आज अफवाह व गलत कार्य से इसलाम जैसे पाक मजहब को बदनाम कर दिये हैं, जबकि इसलाम का पहला काम आपसी भाईचारा का संदेश देना है. उक्त बातें भादा खुर्द गांव में एक विशाल जलसा को संबोधित करते हुए हजरत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद मजहर आलम ने कहीं. इस अवसर पर मौलाना सईद व मौलाना मरफुर्जुर रहमान ने संबोधित किया. इस मौके पर सदर नुरलऐन , सचिव फारूखआलम, अब्दुल आलम, महताब अली व सरवर सकीर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें