17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर से गुवाहाटी व फिरोजपुर से कटिहार के लिए मिली समर स्पेशल

सीवान : गरमी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर-गुवाहाटी तथा फिरोजपुर-कटिहार के बीच दो समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. फिरोजपुर से 05717 नंबर की ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 30 अप्रैल से लेकर 25 जून तक चलेगी. वहीं 05718 नंबर की अप कटिहार-फिरोजपुर ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार […]

सीवान : गरमी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर-गुवाहाटी तथा फिरोजपुर-कटिहार के बीच दो समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. फिरोजपुर से 05717 नंबर की ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 30 अप्रैल से लेकर 25 जून तक चलेगी.
वहीं 05718 नंबर की अप कटिहार-फिरोजपुर ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को एक मई से लेकर 26 जून तक चलेगी. कटिहार से आने वाली ट्रेन शाम छह बज कर दस मिनट तथा फिरोजपुर से आने वाली ट्रेन दूसरे दिन रात दो बजे सीवान पहुंचेगी. गोरखपुर से गुवाहाटी के बीच 15610 डाउन ट्रेन प्रत्येक शनिवार को चार अप्रैल से लेकर 27 जून तक चलेगी.
गुवाहाटी से गोरखपुर के बीच अप 15609 नंबर की ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को तीन अप्रैल से 26 जून तक चलेगी. गुवाहाटी से आने वाली ट्रेन शाम पांच बज कर 50 मिनट तथा गोरखपुर से आनेवाली ट्रेन रात तीन बज कर 20 मिनट पर सीवान पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें सीवान से भाया थावे-कप्तानगंज होकर चलेंगी. ट्रेनों का परिचालन शुरू किये जाने की जानकारी वाराणसी मंडल के सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें