11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्यादान समागम संयोजिका का किया स्वागत

फोटो : 14 वस्त्र देते लोग. सीवान. सामूहिक शादी में शामिल भावी वर-वधुओं की माताओं ने कन्यादान समागम की संयोजिका सुनीता अजीत ओझा का सोमवार को भव्य स्वागत किया. मैरवा के बड़का मांझा गांव में अधिकतर महिलाओं की आंखें उस समय नम हो गयीं, जब श्रीमती ओझा ने कहा कि कवनो चिंता के बात नइखे, […]

फोटो : 14 वस्त्र देते लोग. सीवान. सामूहिक शादी में शामिल भावी वर-वधुओं की माताओं ने कन्यादान समागम की संयोजिका सुनीता अजीत ओझा का सोमवार को भव्य स्वागत किया. मैरवा के बड़का मांझा गांव में अधिकतर महिलाओं की आंखें उस समय नम हो गयीं, जब श्रीमती ओझा ने कहा कि कवनो चिंता के बात नइखे, राउर बेटी हमार बेटी, रउरा लोगन के आशीर्वाद से हम सक्षम बानी कि कवनो लड़की दहेज के चलते दुखित ना होई. हम आपन सामर्थ भर रउरा लोगन के साथे बानी. उन्होंने पौधारोपण के क्रम में बताया कि जब यह पौधा तैयार होकर मंजर धारण कर लेगा, तो प्रति पौधा दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी. क्योंकि आयोजक अजीत कुमार कन्हैया ओझा का एक मात्र सपना है बेटी व वृक्ष की रक्षा. इस मौके पर समागम के सदस्य कृष्ण कुमार सिंह, निदेशक अरविंद आनंद, विक्रमा चौधरी, मुखिया गुड्डू राय, अवधेश कुमार सिंह, कुमार गौरव उर्फ बंटी सिंह, पीयूष कुमार, राजू राम, योगेंद्र शर्मा, राजा पांडे, फूल कुमारी देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें