13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रावास से संदिग्ध स्थिति में बच्चा लापता

सीवान : सदर प्रखंड के एक प्रतिष्ठित विद्यालय के छात्रावास से एक बच्चे के लापता होने के मामले की पुलिस जांच कर रही है. गुठनी थाने के पड़ौली निवासी वशिष्ठ राय ने अपने पोते के लापता होने की सूचना दर्ज करायी है. पड़ौली निवासी मनोज राय का सात वर्षीय पुत्र संगम विद्यालय के छात्रावास में […]

सीवान : सदर प्रखंड के एक प्रतिष्ठित विद्यालय के छात्रावास से एक बच्चे के लापता होने के मामले की पुलिस जांच कर रही है. गुठनी थाने के पड़ौली निवासी वशिष्ठ राय ने अपने पोते के लापता होने की सूचना दर्ज करायी है. पड़ौली निवासी मनोज राय का सात वर्षीय पुत्र संगम विद्यालय के छात्रावास में रह कर कक्षा दो में पढ़ता था.

इधर विद्यालय 26 मार्च से चार अप्रैल तक के लिए बंद है. इस बीच अचानक गुरुवार को संगम के लापता होने की सूचना परिजनों को मिली. जांच में पता चला है कि संगम बुधवार की रात को ही छात्रावास से रहस्यमय स्थिति में लापता हो गया. उस रात उसने मुफ स्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार में एक व्यक्ति के यहां रात गुजारी तथा सुबह जीप से मैरवा की तरफ निकल पड़ा.

लापता संगम के दादा वशिष्ठ राय के आवेदन पर पुलिस जांच कर रही है.उधर विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि छठ को लेकर स्कूल बंद हो गया था. परिजनों को अपने बच्चों को घर ले जाने के लिए सूचना दी गयी थी. इस संबंध में एएसपी अशोक कुमार ने कहा कि घटना को गंभीरता से लेकर पुलिस जांच कर रही है.जल्द ही लापता संगम का सुराग मिल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें