Advertisement
नि:शक्तों के लिए आये लाखों के उपकरण हो गये बरबाद
सीवान : मुख्यमंत्री सामथ्र्य योजना के तहत जिले के विकलांग लोगों को मुफ्त में देने के लिए ट्राइ साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, स्टिक, हियरिंग मशीन जैसे कीमती उपकरण वर्षो पहले आये थे, लेकिन उन उपकरणों को जरूरतमद विकलांगों के बीच वितरित न करके विभाग ने उन्हें रख कर बरबाद कर दिया. आये दिन देखा जाता […]
सीवान : मुख्यमंत्री सामथ्र्य योजना के तहत जिले के विकलांग लोगों को मुफ्त में देने के लिए ट्राइ साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, स्टिक, हियरिंग मशीन जैसे कीमती उपकरण वर्षो पहले आये थे, लेकिन उन उपकरणों को जरूरतमद विकलांगों के बीच वितरित न करके विभाग ने उन्हें रख कर बरबाद कर दिया.
आये दिन देखा जाता है कि विकलांग आवेदन लेकर ट्राइ साइकिल, व्हीलचेयर, स्टिक, बैसाखी तथा हियरिंग मशीन के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाते रहते हैं.वहीं रेडक्रॉस परिसर में मुख्यमंत्री सामथ्र्य योजना के तहत वर्ष 2005 से लेकर 2009 तक की योजना मद में आये विकलांगों के उपकरण बरबाद हो रहे हैं. करीब 10 से 15 ट्राइ साइकिल तो पूरी तरह सड़ चुकी है. कुछ ट्राइ साइकिलों के सिर्फ अंजर-पंजर नजर आ रहे हंै, जिन पर बेल उग आयी हैं. वहीं उपरि मंजिल पर बने एक कमरे में व्हील चेयर, बैसाखी, स्टिक तथा हियरिंग मशीन रखी गयी हैं, जो धूल फांक रहे हैं. व्हील चेयर के पहियों के टायर पूरी तरह सड़ चुके हैं. सीट भी खराब हो गयी हैं. कीमती हियरिंग मशीन का बैटरी भी काम नहीं कर रही हैं.
क्या कहती हैं अधिकारी
यह तो उस समय के पदाधिकारी ही बतायेंगे कि विकलांगों के लिए आये उपकरण क्यों बरबाद हो गये. वर्तमान में जो भी विकलांग आ रहे हैं, उन्हें उपकरण दिये जा रहे हैं. रेडक्रॉस में रखे जो उपकरण बरबाद हुए हैं, उससे विकलांगों को नहीं, सरकार को क्षति हुई है.
अनिशा सिंह, वरीय उपसमाहर्ता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement