Advertisement
धान खरीद नहीं होने से किसानों में आक्रोश
बिचौलियों की कट रही चांदी महाराजगंज : किसानों द्वारा उपजाये गये धान की खरीदारी सीधे नहीं करने से किसानों को लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है. किसान बिचौलिया के माध्यम से कड़ी मेहनत से उपजाये गये धान को औने-पौने दाम पर बेचने पर मजबूर है. एसएफसी गोदाम पर किसानों की धान की खरीदारी बंद है. […]
बिचौलियों की कट रही चांदी
महाराजगंज : किसानों द्वारा उपजाये गये धान की खरीदारी सीधे नहीं करने से किसानों को लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है. किसान बिचौलिया के माध्यम से कड़ी मेहनत से उपजाये गये धान को औने-पौने दाम पर बेचने पर मजबूर है. एसएफसी गोदाम पर किसानों की धान की खरीदारी बंद है.
वहीं बिचौलिया औने-पौने दाम पर किसानों का धान खरीद कर मालामाल हो रहे हैं.डिफाल्टर पैक्स केंद्र के किसान असमंजस में : महाराजगंज प्रखंड में जिगरावां पैक्स के अध्यक्ष आत्मा प्रसाद, प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद पर 3. 75 लाख, कसदेवरा के शैलेंद्र सिंह, प्रबंधक अति कुमार पर 6. 23 लाख व सकरा पैक्स के अध्यक्ष अवध बिहारी सिंह, प्रबंधक अंकिता कुमारी सिंह पर 1.85 लाख बकाया होने के कारण धान की खरीदारी बंद है. इन पैक्स के किसान अपना धान कहां बेचेंगे, यह उनके लिए समस्या बनी हुई है.
क्या कहते हैं किसान
पैक्स के पूर्व अध्यक्ष व प्रबंधक द्वारा संचालन में गड़बड़ी के कारण किसानों की धान खरीदारी बंद करना अनुचित है. आर्थिक स्थिति चरमरा रही है.
किशोर प्रसाद, धोबवलिया
कर्ज लेकर धान की बोआई की थी. जब क्रय केंद्र पर धान नहीं खरीदा जायेगा तो महाजन के ब्याज से छुटकारा पाना मुश्किल हो जायेगा. इसका असर अगली फसल पर भी पड़ रहा है.
दुलारचंद साह, कर्णपुरा
बिचौलियों,व्यापारियों के धान की खरीदारी से क्रय केंद्र का गोदाम भरा हुआ है. धान रखने की जगह नहीं होने का बहाना बना कर किसानों के धान की खरीदारी क्रय केंद्र द्वारा नहीं की जा रही है.
मिथिलेश कुमार, पोखरा
सरकार की कथनी व करनी में अंतर दिखने लगा है. एक तरफ किसानों के लिए कृषि रोड मैप की बात हो रही है. वहीं दूसरी तरफ किसानों के हक पर बिचौलिया बाजी हावी है.
जयप्रकाश बिंद, आकिल टोला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement