सीवानः धमारा घाट हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को रेल मंत्री मल्लिकाजरुन खडगे द्वारा पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के एलान की लोगों ने सराहना की है.
साथ ही इस अनुग्रह राशि को और बढाने की मांग भी की है. नगर के नागमणि पाठक उर्फ बमबम पाठक, नीरज तिवारी, आशीष रंजन, भोला बाबा, सैफ सिद्दीकी, राजन श्रीवास्तव सहित कई लोगों ने मांग की है कि अनुग्रह राशि को बढ़ा कर रेल मंत्रालय 10-10 लाख तक करे. नागरिकों ने घटना में गंभीर रूप से घायल हुए प्रत्येक लोगों को भी मदद के रूप में दो-दो लाख रुपये देने की मांग की है और घटना के प्रति दु:ख जताया है.