दरौंदा : गत 15 मार्च की रात अपराधियों ने रामगढ़ा निवासी पृथ्वीनाथ सिंह गोली मारकर हत्या कर दी थी. पर अब तक अपराधियों का सुराग पुलिस नहीं लगा पायी. इससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष के खिलाफ बिगुल फूंक दिया़.
Advertisement
अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश
दरौंदा : गत 15 मार्च की रात अपराधियों ने रामगढ़ा निवासी पृथ्वीनाथ सिंह गोली मारकर हत्या कर दी थी. पर अब तक अपराधियों का सुराग पुलिस नहीं लगा पायी. इससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष के खिलाफ बिगुल फूंक दिया़. ग्रामीणों ने सीओ अशोक कुमार चौधरी को आवेदन देकर सूचना दी कि सीवान-पैगंबरपुर पथ पर पुलिस […]
ग्रामीणों ने सीओ अशोक कुमार चौधरी को आवेदन देकर सूचना दी कि सीवान-पैगंबरपुर पथ पर पुलिस की विफलता के खिलाफ सड़क जाम किया जायेगा़ इसकी भनक लगते ही थानाध्यक्ष राधेश्याम रजक रामगढ़ा पहुंचे. थानाध्यक्ष को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सवालों की बौछार करने लगे़ थानाध्यक्ष ने स्थिति को भांपते हुए ग्रामीणों के आगे हाथ जोड़ कर एक सप्ताह की मोहलत मांगी़.
थानाध्यक्ष ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर वे घटना का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार करेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि यदि एक सप्ताह में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब वे सड़क पर उतरेंगे और इसकी पूरी जवाबदेही पुलिस प्रशासन की होगी़. इधर भाजपा नेता विनय कुमार सिंह के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ़ मौके पर मुखिया राजेंद्र ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष तेजबहादुर सिंह, रवि पांडे, देवकिशोर पांडे, जयप्रकाश सिंह, रामायण यादव, पंकज राम, कन्हैया सिंह, भरत सिंह , राजकिशोर पांडे,राजन सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement