सीवान . बिहार दिवस के अवसर पर जिले में छह से 14 आयु वर्ग के बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए 22 मार्च से विशेष नामांकन अभियान चलाया जायेगा. सर्वशिक्षा अभियान के तत्वावधान में चलाये जानेवाले इस अभियान के तहत उन बच्चों को जोड़ा जायेगा, जो विद्यालय से दूर हैं और किसी कारण बस पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. अभियान आगामी 15 अप्रैल तक चलेगा. इस कार्यक्रम के लिए विभाग द्वारा 20 लोगों की एक टीम बनायी गयी है, जो प्राथमिक व मध्य विद्यालय के अधीन आनेवाले पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी. इस टीम में टोला सेवक सहित शिक्षा प्रेमी को भी शामिल किया गया है. डीपीओ एसएसए राज कुमार ने बताया कि सर्वशिक्षा अभियान की प्राथमिकता हर हाल में छह से 14 आयु वर्ग के बच्चों को ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में शिक्षा देने की है. उन्होंने बताया कि इस विशेष नामांकन अभियान के तहत उन बच्चों को भी दुबारा विद्यालय से जोड़ा जायेगा, जो बीच में ही पढ़ाई छोड़ चुके हैं.
BREAKING NEWS
विशेष नामांकन अभियान 22 से
सीवान . बिहार दिवस के अवसर पर जिले में छह से 14 आयु वर्ग के बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए 22 मार्च से विशेष नामांकन अभियान चलाया जायेगा. सर्वशिक्षा अभियान के तत्वावधान में चलाये जानेवाले इस अभियान के तहत उन बच्चों को जोड़ा जायेगा, जो विद्यालय से दूर हैं और किसी कारण बस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement