फोटो- 03- कलशयात्रा में शामिल लोग.रघुनाथपुर . श्रीरामजानकी मंदिर नौवाडीह के प्रांगण में श्री विष्णु महायज्ञ के लिए शुक्रवार को कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में 501 कन्याओं सहित आसपास के गांवों के लोग शामिल हुए. कलशयात्रा यज्ञ स्थल से हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ खुजवा, बसंतपुर, संठी होते हुए सरयू नदी के रकौली घाट पर पंहुची और आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा जल भरा गया. इसके कलशयात्री पतेजी, बहादुर, पतार, भूसी टोला, सूर्यबलिया होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची और इसके साथ ही नौ दिनों तक चलने वाले महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष उमेश तिवारी ने बताया कि यज्ञ 28 फरवरी तक चलेगा़ इस दौरान प्रतिदिन गोपालगंज की मंदाकिनी जी, कुशीनगर के कौशल्या जी व झारखंड से आये शास्त्री जी का प्रवचन होगा. प्रवचन के बाद वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया जायेगा़ मौके पर धर्मनाथ तिवारी, संतोष तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, अरविंद तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे़युवा गोष्ठी कलरघुनाथपुर . श्रीरामजानकी धर्मशाला विद्यालय परिसर में रविवार को युवा गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें राष्ट्र निर्माण पर युवाओं का योगदान विषय पर चर्चा की जायेगी़ आयोजन गायत्री परिवार द्वारा किया जायेगा. गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक डॉ उमाकांत प्रसाद ने बताया कि गोष्ठी में हरिद्वार के वक्ता भी भाग लेंगे़
विष्णु महायज्ञ के लिए निकली कलशयात्रा
फोटो- 03- कलशयात्रा में शामिल लोग.रघुनाथपुर . श्रीरामजानकी मंदिर नौवाडीह के प्रांगण में श्री विष्णु महायज्ञ के लिए शुक्रवार को कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में 501 कन्याओं सहित आसपास के गांवों के लोग शामिल हुए. कलशयात्रा यज्ञ स्थल से हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ खुजवा, बसंतपुर, संठी होते हुए सरयू नदी के रकौली घाट पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement