10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम में घंटों फंसे रहे लोग

सीवान : शहर के लोगों को सोमवार को एक बार फिर सड़क जाम का सामना करना पड़ा.जिसके चलते वाहन चालक ही नहीं, पैदल राहगीर भी परेशान रहे. जाम में ये लोग घंटो फंस कर हांफते रहे. इसके बाद भी अब तक की प्रशासनिक कोशिश से लोगों को राहत मिलते नहीं दिख रहा. शहर के लिए […]

सीवान : शहर के लोगों को सोमवार को एक बार फिर सड़क जाम का सामना करना पड़ा.जिसके चलते वाहन चालक ही नहीं, पैदल राहगीर भी परेशान रहे. जाम में ये लोग घंटो फंस कर हांफते रहे. इसके बाद भी अब तक की प्रशासनिक कोशिश से लोगों को राहत मिलते नहीं दिख रहा. शहर के लिए जाम एक बड़ी समस्या बनती जा रही है.जिसमें प्रत्येक सोमवार को लोगों को सबसे अधिक जाम का सामना करना पड़ता है.
एक बार फिर यह हालात पैदा हुआ.शहर में प्रवेश करने से पहले ही श्रीनगर से लेकर कचहरी रेलवे ढाला, गोपालगंज मोड़,जेपी चौक,राजेंद्र पथ,महादेवा रोड,रेलवे स्टेशन रोड सहित शहर के अधिकतर प्रमुख मार्ग पर जाम के कारण वाहन रेंगते हुए नजर आये. सुबह दस बजे से हालात खराब होने के बाद दोपहर बाद तक स्थिति बरकरार रही. आखिरकार देर शाम लोगों ने जाम से राहत पायी. इस दौरान तैनात पुलिस कर्मी जाम की विकराल स्थिति को देख देर तक तमाशबीन बने रहे.
यहां रहता है सर्वाधिक जाम
बबुनिया मोड़
थाना रोड
अस्पताल रोड
जेपी चौक
फतेहपुर बाइपास
शांति वट वृक्ष
इस समय लगता है सर्वाधिक जाम
सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक
स्कूलों में छुट्टी के समय
लगन व अन्य पर्व के समय
जाम के लिए ये हालात हैं जिम्मेदार
सड़क के किनारे अतिक्रमण
स्टैंड व पार्किग का अभाव
बाइपास मार्ग का अभाव
सड़कों के किनारे खड़े वाहन
वन वे मार्गों का संचालन
इनके भरोसे जाम से निजात की है कोशिश : शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए प्रशासनिक स्तर पर एक ट्रैफिक अफसर के साथ दो सब इंसपेक्टर तथा तीस सिपाही व होमगार्ड तैनात किये गये हैं.जिसमें से मात्र दस सिपाही को हीं इस कार्य के लिए प्रशिक्षित किया गया है,जो ट्रैफिक पुलिस के वरदी में नजर आते हैं.यह संख्या जाम की भयावहता के आगे बेमतलब साबित हो रही है.ऐसे में जाम से राहत मिलने के बजाय संकट गहराता जा रहा है.
निजात के लिए तैयार की गयी है कार्ययोजना : जाम से निजात के लिए और प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों की तैनाती की जानी है.इसके अलावा बेलहाटा पोखरा,दाहा नदी पुल,महादेवा रोड स्थित मोती स्कूल के समीप स्टैंड का निर्माण,सब्जी मंडी,थाना रोड,रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे तथा मुख्य नालों के ऊपर पार्किग की व्यवस्था होगी.जिसमें दो पहिया व अन्य वाहन के स्टैंड का प्रस्ताव है.इसके अलावा जेब्रा क्रॉसिंग,डिवाइडर,इलेक्ट्रॉनिक सिगनल के निर्माण का भी प्रस्ताव है. जिसके लिए प्रक्रिया चल रही है.
क्या कहते है एसपी
शहर को जाम से राहत दिलाने के लिए मौजूदा संसाधन के मदद से हर संभव उपाय किये जा रहे हैं.पार्किग व स्टैंड के निर्माण हो जाने पर काफी हद तक परेशानी दूर होगी.प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों की संख्या और बढ़ायी जानी है.जिसका असर जल्द ही दिखने लगा है.जाम से निजात के लिए लोगों का सहयोग भी आवश्यक है.
विकास वर्मन, एसपी,सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें