सीवान : निराला नगर स्थित सेवानिवृत्त पेशकार केदारनाथ सिंह के आवास से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में सेवानिवृत्त पेशकार केदारनाथ सिंह के पुत्र अरुण कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ सिंह अपने घर में ताला लगा कर कोलकाता में अपने पुत्र अरुण कुमार सिंह के घर गये थे.
बताते हैं कि जब वह कोलकाता से लौट कर अपने घर पहुंचे तो घर की स्थिति देख आश्चर्यचकित हो गये. बताते हैं कि चोर घर में घुस कर करीब लाखों रुपये मूल्य के आभूषण सहित करीब 10 लाख की संपति पर हाथ साफ कर चुके थे. घर में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था और आलमारी में रखे जेवरात गायब थे.
सेवानिवृत्त पेशकार के पुत्र द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार करीब 200 ग्राम सोने के विविध आभूषण, चांदी के सौ सिक्के, 10 हजार रुपये नकद, दो गैस सिलिंडर, हजारों रुपये मूल्य के कपड़े व कंबल सहित कई अन्य सामग्री की चोरी हुई है. इस मामले में नगर थाना काण्ड संख्या 308/2013 में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
* नगर थानाक्षेत्र केथाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
* 200 ग्राम के स्वर्णाभूषण सहित चांदी के सौ सिक्कों पर भी चोरों ने किया हाथ साफ
* घर में ताला लगा कर अपने पुत्र से मिलने कोलकाता गये थे
* हत्थे चढ़ा युवक का बैग छीन भाग रहा चोर
सीवान : नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया चौक पर सीवान जंकशन से रिक्शे से आ रहे एक युवक का बैग छीन कर भाग रहे चोर को आसपास के लोगों ने दौड़ा कर फत्तेपुर में पकड़ लिया और उसकी जम कर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. बताते हैं कि जीवी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर निवासी राजेश साह लुधियाना से कमा कर लौटा था और जनसेवा एक्सप्रेस से सीवान जंकशन पर उतरे के बाद दीनदयालपुर जाने के लिए बस पकड़ने हेतु रिक्शे से बबुनिया रोड आ रहा था.
बताते हैं कि युवक अभी रिक्शे के उतर रहा था कि वहीं मौजूद छपरा रिविलगंज निवासी विक्रमा राय और उसके दो अन्य साथियों ने युवक का बैग छीन लिया और फरार हो गये. युवक द्वारा शोर मचाने के बाद आसपास के लोगों ने भाग रहे चोरों को दौड़ाना प्रारंभ कर दिया और फत्तेपुर में जाकर चोरों में से एक विक्रमा राय को पकड़ लिया. जबकि उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गये. नागरिकों ने युवक को जम कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.