Advertisement
विद्युत विभाग किसानों को विशेष सुविधा देगा
सीवान : विद्युत विभाग किसानों को विशेष सुविधा उपलब्ध करा रहा है. इसके तहत उन्हें नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा छह से दस फरवरी तक विशेष कनेक्शन कैंप का आयोजन किया गया है. यह विद्युत कनेक्शन किसानों को कृषि कार्य के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. जिसमें उन्हें उपभोग किये गये बिजली […]
सीवान : विद्युत विभाग किसानों को विशेष सुविधा उपलब्ध करा रहा है. इसके तहत उन्हें नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा छह से दस फरवरी तक विशेष कनेक्शन कैंप का आयोजन किया गया है. यह विद्युत कनेक्शन किसानों को कृषि कार्य के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. जिसमें उन्हें उपभोग किये गये बिजली का हीं विद्युत भार देना होगा और इसके लिए किसानों को कोई मासिक किराया नहीं चुकाना होगा.
क्या है योजना : कृषि संबंधी कार्यो के लिए विद्युत की उपयोगिता एवं खपत लगातार बढ़ती जा रही है. साथ ही कनेक्शन मिलने में परेशानी एवं अन्य कारणों से किसान परेशान दिखते है. साथ ही कनेक्शन देने में भी विभाग द्वारा आनाकानी के मामले भी सामने आते हैं. साथ ही एक बार कनेक्शन लेने के बाद मासिक किराया चुकाना भी एक समस्या के रूप में सामने आती है. ऐसे में कृषि कार्य में सीमित उपयोग के बाद मासिक किराया देना किसानों के लिए संभव नहीं दिखता. इन परेशानियों को देखते हुए विभाग द्वारा किसानों को कृषि कार्य के लिए विशेष कनेक्शन देने का फैसला विभाग ने लिया है. इसके लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया है. इस कैंप में नि:शुल्क कनेक्शन मिलेगा. साथ ही जहां बिजली का इन्फ्रास्ट्रर उपलब्ध नहीं है वहां भी इस दिशा में कार्रवाई होगी ताकि किसानों को सुविधा मिल सके.
प्रशाखा कार्यालयों में जमा करें फार्म : विद्युत कनेक्शन के लिए किसान अपना आवेदन संबंधित कनीय अभियंता के प्रशाखा कार्यालय में जमा करें. साथ ही आवेदन जिला मुख्यालय व संबंधित सहायक अभियंता कार्यालय में भी जमा किये जा सकते हैं. यह फार्म नि:शुल्क उपलब्ध होगा. फार्म जमा करने के बाद विभाग द्वारा स्थल जांच के बाद विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा और मीटर लगाया जायेगा. यह कार्य पूर्णत: नि:शुल्क होगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
यह योजना किसानों के लिए काफी लाभप्रद है. इसके अंतर्गत उन्हें नि:शुल्क कनेक्शन उपलब्ध होगा और कोई मासिक किराया भी नहीं देना होगा. साथ ही उन्हें उपभोग की गयी बिजली का ही बिल चुकाना होगा. जहां विद्युत सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां भी यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई की जायेगी.
दिलीप कुमार
विद्युत कार्यपालक अभियंता सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement