सीवान . नगर के बहुचर्चित हनुमान मंदिर में दिव्य दर्शन तीन फरवरी को होंगे. यह कार्यक्रम सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक होगा. इसके बाद संध्या छह बजे से आठ बजे तक सुंदर कांड का सस्वर पाठ होगा. इसके समापन के बाद महा प्रसाद का वितरण होगा.
इसके साथ ही इस सात दिवसीय महा अनुष्ठान का समापन होगा. यह जानकारी स्वामी गणेश दत्त शुक्ल ने शुक्रवार को मंदिर परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि दिव्य दर्शन में बजरंग बली के साक्षात सदृश दर्शन होते हैं. तीन फरवरी को सुंदर कांड पाठ के 40 वर्ष भी पूरे हो रहे है. 1975 में यह आयोजन शुरू हुआ था.
स्वामी जी ने कहा कि पवनसुत हनुमान जी की कृपा से 1992 में इस जगह अवस्थित पुराने मंदिर में उनका साक्षात दर्शन हुआ और उनके आदेश से मैं अपनी नौकरी छोड़ कर राम कथा के प्रचार में देश-विदेश घूमने लगा. उनके आशीर्वाद एवं अनुकंपा से 2006 में यहां तीन फरवरी को भव्य हनुमान मंदिर की स्थापना की गयी, जहां बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु दिव्य दर्शन के लिए पहुंचते हैं. साथ ही यहां एक हफ्ते तक राम कथा की रस धार बहती है. स्वामी जी भी हर संध्या राम कथा सुनाते हंै.