आज होगा मेले का समापन फरवरी माह में पुन: होगा मेले का आयोजन सीवान: कृषि सह यांत्रिकरण मेले के दूसरे दिन भी किसानों ने जम कर खरीदारी की. अनुदानित दर पर अपना यंत्र मिलने पर किसानों के चेहरे खिल उठे. कृषि कार्यालय प्रांगण में आयोजित इस मेले के दूसरे दिन से हीं किसानों की भारी भीड़ लगी रही. वहीं लक्ष्य दो गुना होने से भी अधिक किसान लाभ उठा सके. मेले किसानों के सुविधा के लिए प्रखंडवार काउंटर लगे थे और वहां डीएओ और एसएमएस तैनात रहे. मेले में अनुदानित दुकानों के स्टॉल पर सामग्री उपलब्ध थे. फरवरी में लगेगा अगला कृषि मेला कृषि विभाग द्वारा किसानों की सुविधा के लिए पुन: फरवरी माह में कृषि मेले का आयोजन किया गया है. इसके निर्धारित लक्ष्य में बढ़ोतरी के लिए विभाग को लिखा गया है. लक्ष्य में बढ़ोतरी से अधिकाधिक किसान इससे लाभ उठा सकेंगे. मेला में कई यंत्रों पर बड़ा अनुदानदो दिवसीय मेला में जीरो टीलेज मशीन , कंबाइन , हार्वेस्टर आदि यंत्रों पर अनुदान बढ़ाया गया था. साथ हीं कल्टीवेटर, ट्रैक्टर , रोटावेटर, मल्टीवेटर , रीपर , पडलर , सब स्वापलर, पशु चलित यंत्र, सिंचाई पाइप आदि का लक्ष्य दोगुना कर दिया गया था. इसके साथ एस सी एस टी कोटे के किसानों को अधिक लाभ दिया गया. कृषि मेले में बिक्री पर एक नजरट्रैक्टर – 58पंप सेट – 83रोटा वेटर – 28कल्टीवेटर – 10थ्रेसर – 15रीपर – 20स्प्रे मशीन – 25चारा कल- 20सिंचाई पाइप – 20 यूनिट अन्य कृषि यंत्र – 200
BREAKING NEWS
कृषि मेले दूसरे दिन भी हुई जम कर खरीदारी
आज होगा मेले का समापन फरवरी माह में पुन: होगा मेले का आयोजन सीवान: कृषि सह यांत्रिकरण मेले के दूसरे दिन भी किसानों ने जम कर खरीदारी की. अनुदानित दर पर अपना यंत्र मिलने पर किसानों के चेहरे खिल उठे. कृषि कार्यालय प्रांगण में आयोजित इस मेले के दूसरे दिन से हीं किसानों की भारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement