14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में कुव्यवस्था को ले छात्रों ने की तोड़फोड़

फोटो. 07- स्कूल में तोड़फोड़ करते छात्र, 08 बच्चों के अभिभावकों से घिरे बीइओ, 09 छात्र के अंगुली पकड़वाकर नाम लिखवाती शिक्षिकाविद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर आक्रोशित अभिभावकों ने बीइओ को घेरामहाराजगंज. प्रखंड क्षेत्र के कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय अफराद में मंगलवार को पोशाक व छात्रवृत्ति राशि नहीं बंटने के कारण छात्रों द्वारा तोड़-फोड़ […]

फोटो. 07- स्कूल में तोड़फोड़ करते छात्र, 08 बच्चों के अभिभावकों से घिरे बीइओ, 09 छात्र के अंगुली पकड़वाकर नाम लिखवाती शिक्षिकाविद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर आक्रोशित अभिभावकों ने बीइओ को घेरामहाराजगंज. प्रखंड क्षेत्र के कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय अफराद में मंगलवार को पोशाक व छात्रवृत्ति राशि नहीं बंटने के कारण छात्रों द्वारा तोड़-फोड़ कर सड़क को जाम कर दिया था. प्रखंड के बीडीओ की पहल पर छात्रों का गुस्सा शांत हुआ. बुधवार को छात्रों ने फिर बेंच को तोड़ दिया और सीढ़ी की रेलिंग को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना मिलने पर महाराजगंज थाना पुलिस के अलावा प्रखंड के बीएओ राम कुमार मांझी भी पहुंचे. बच्चों के अभिभावक भी स्कूल की व्यवस्था पर आक्रोशित थे. रमेश कुमार भारती, शेषनाथ भारती, राजेश भारती, दिलीप कुमार आदि का कहना था कि विद्यालय में पांच रसोइया कार्यरत हैं, पर प्रतिदिन खाना बनाने में अनियमितता बरती जाती है. विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था चौपट है. बीइओ को ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में घेर कर अनियमितता की शिकायत की.क्या कहते हैं बीइओप्रखंड के बीइओ राम कुमार मांझी का कहना था कि छात्रवृत्ति वितरण के बाद पूरे घटना क्रम की बिंदुवार जांच की जायेगी. ग्रामीणों के अनुसार विद्यालय की व्यवस्था में चूक है, जिसके कारण छोटे बच्चे उग्र हो गये और विद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. क्या कहते हैं बीडीओप्रखंड के बीडीओ मुकेश कुमार सिंह से विद्यालय की घटना के बारे में बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि आखिर छोटे मासूम बच्चों क्यों उग्र हो गये. विद्यालय में तोड़-फोड़ के वक्त शिक्षक क्यों मूक दर्शक बने थे. यह जांच का विषय है. विभाग को लिखित रूप से कार्रवाई के लिए सूचना दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें