11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमाणीकरण परीक्षा में शामिल हुईं महिलाएं

सीवान . महादलित अल्प संख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत रविवार को 15 से 35 आयु वर्ग की असाक्षर महिलाओं के लिए प्रमाणीकरण परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के लिए कुल 3540 का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 3519 महिलाओं ने पंजीयन कराया थाई जिनमें से 3293 महिलाएं परीक्षा में […]

सीवान . महादलित अल्प संख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत रविवार को 15 से 35 आयु वर्ग की असाक्षर महिलाओं के लिए प्रमाणीकरण परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के लिए कुल 3540 का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 3519 महिलाओं ने पंजीयन कराया थाई जिनमें से 3293 महिलाएं परीक्षा में शामिल हुईं. सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय नया बाजार उर्दू व बलेथा में परीक्षा का आयोजन हुआ, जहां 120 असाक्षर महिलाओं ने भाग लिया. बड़हरिया संवाददाता के अनुसार सात सीआरसी केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें 270 महिलाओं ने भाग लिया. परीक्षा केआरपी मुंशी बैठा की देख-रेख में हुई.13 को भरा जायेगा परीक्षा फॉर्मसीवान . शहर के डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लेट फीस के साथ 13 जनवरी को इंटर का परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. प्रायोगिक परीक्षा 12 से 17 तकसीवान . शहर के डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा 12 से 17 जनवरी तक होगी. इसके तहत जंतु विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 14 को व मनोविज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 17 जनवरी को होगी. यह जानकारी प्राचार्य ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें