17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्घाटन मैच सीवान ने मधुबनी को हराया

फोटो- 24- मैच खेलतीं खिलाड़ी. बिहार राज्य सब जूनियर बालिका अंडर 15 हैंडबॉल प्रतियोगितासीवान . बिहार राज्य सब जूनियर बालिका अंडर 15 हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच हरेराम हाइ स्कूल के खेल मैदान में आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में बिहार के 14 जिलों की टीमें भाग ले रही हैं. रविवार को खेले गये मैच […]

फोटो- 24- मैच खेलतीं खिलाड़ी. बिहार राज्य सब जूनियर बालिका अंडर 15 हैंडबॉल प्रतियोगितासीवान . बिहार राज्य सब जूनियर बालिका अंडर 15 हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच हरेराम हाइ स्कूल के खेल मैदान में आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में बिहार के 14 जिलों की टीमें भाग ले रही हैं. रविवार को खेले गये मैच का उद्घाटन डॉ रामएकबाल प्रसाद गुप्ता व अधिवक्ता इष्टदेव तिवारी ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन कर किया. प्रतियोगिता में सीवान ने मधुबनी को 6-1 से, सारण ने नवादा को 5-1 से , बेगूसराय ने मुंगेर को 7-2 पराजित किया. बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने स्थानीय लोगों का आह्वान किया कि इस तरह की खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है, तभी ग्रामीण स्तर की प्रतिभा में निखार आयेगा और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभागी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस अवसर पर अभियंता रत्नेश्वर तिवारी, अरुण कुमार गुप्ता, रमेश कुमार सिंह, डॉ बच्चा प्रसाद सहित कई लोगों ने अपने विचार प्रस्तुत किया. मंच संचालन शत्रुघ्न पांडे व धन्यवाद ज्ञापन संघ के सचिव संजय पाठक ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें