Advertisement
नगर सरकार भवन के लिए मिले 1.66 करोड़, शीघ्र शुरू होगा कार्य
सीवान : नगर सरकार भवन बनाने का कार्य शीघ्र शुरू होने वाला है. इससे नगर पर्षद को नया प्रशासनिक भवन मिलेगा और कर्मियों को कार्य करने में सुविधा होगी. नगर सरकार भवन बनाने के लिए नगर विकास विभाग द्वारा डूडा सीवान को 1.66 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये जा चुके हैं. क्या है योजना नगर सरकार […]
सीवान : नगर सरकार भवन बनाने का कार्य शीघ्र शुरू होने वाला है. इससे नगर पर्षद को नया प्रशासनिक भवन मिलेगा और कर्मियों को कार्य करने में सुविधा होगी. नगर सरकार भवन बनाने के लिए नगर विकास विभाग द्वारा डूडा सीवान को 1.66 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये जा चुके हैं.
क्या है योजना
नगर सरकार भवन दो मंजिला होगा, जिसमें निचले तल पर पार्किग व अन्य काउंटर होंगे. जनता की जानकारी एवं जन सुविधाओं के सभी अलग-अलग काउंटर इसी तल पर होंगे. साथ ही विभिन्न प्रमाणपत्र बनाने, टैक्स जमा काउंटर, मे आइ हेल्प यू काउंटर, जन शिकायत काउंटर आदि होंगे. अगर आपका वाटर सप्लाइ खराब है तो आप इसके लिए बने काउंटर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. उस पर तुरंत कार्रवाई होगी. रोजाना इन सभी का मॉनीटरिंग एवं प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा होगी. इससे जनता को ससमय आवश्यक सेवाएं मिल सकेंगी. कुल मिला कर निचला तल जनता की सुविधा एवं सेवा के लिए ही कार्य करेगा.
प्रथम तल पर होगा कार्यालय व द्वितीय तल पर कॉन्फ्रेंस हॉलनगर सरकार भवन के प्रथम तल पर अधिकारियों का कक्ष व नगर पर्षद का कार्यालय होगा. द्वितीय तल पर कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण होगा.
पूर्णत: हाइटेक होगा नगर पर्षद
नगर सरकार भवन पूर्णत: हाइटेक होगा, जिसमें सभी कार्य कंप्यूटरीकृत होगा. नगरवासी अपनी शिकायतें नगर पर्षद की वेबसाइट पर भी दर्ज करा सकेंगे. उदाहरण के लिए सड़क पर कहीं कचरा फैला है, तो वहां का फोटो और लोकेशन आप नगर पर्षद की वेब साइट पर अपलोड कर सकते हैं, उस पर तुरंत कार्रवाई होगी.
बढ़ेगी सुविधाएं
नगर विकास भवन बनने से जन सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी तथा नगर पर्षद कई विभागों के एकीकृत कार्यालय का कार्य करेगा. जहां अन्य विभागीय सुविधाओं के लिए भी आवेदन किया जा सकेगा. साथ ही नगर पर्षद शीघ्र ही जन्म, मृत्यु व विवाह निबंधन प्रमाणपत्र जारी कर सकेगा और इसमें सांख्यिकी विभाग आदि के प्रक्रिया से मुक्ति मिलेगी. साथ ही जनवितरण का कार्य भी नगर क्षेत्र में नगर पर्षद के अधीन होगा. इसके साथ ही अन्य सुविधाएं भी बढ़ेगी.
बैल हट्टा पोखरा की जमीन पर बनेगा भवन
नगर सरकार भवन का निर्माण नगर पर्षद के बैल हट्टा पोखरा स्थित जमीन पर होगा. यह भवन 3.92 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा, जिसका निर्माण डूडा द्वारा कराया जाना है. इसके लिए नगर पर्षद द्वारा डूडा को 1.66 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये जा चुके हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर विकास भवन के नर्माण के लिए शीघ्र ही कार्य शुरू होगा. इसके लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. चयनित संवेदक द्वारा कार्य शुरू कराया जायेगा. इस भवन का निर्माण 18 माह के अंदर करा लिया जाना है.
रवींद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता, डूडा सीवान
क्या कहते हैं सभापति
नगर सरकार भवन निर्माण से सुविधाओं की बढ़ोतरी होगी और जनता की समस्याओं का भी शीघ्र निष्पादन हो सकेगा.
बबलू चौहान , नगर सभापति, नगर पर्षद सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement