Advertisement
कम नहीं हुआ ठंड का कहर,ट्रेन से लेकर जन-जीवन तक हो रहा बाधित
सीवान : ठंड का असर हर तरफ दिख रहा है. सरकारी दफ्तरों की उपस्थिति पर भी इसका असर पड़ा है. सोमवार को कार्यालयों में अधिकतर कुरसियां खाली दिखीं. हल्की धूप खिलने पर कर्मचारी अपने कार्यालय से बाहर खड़े होकर धूप का मजा लेते नजर आये. समाहरणालय परिसर में मौजूद विभिन्न विभागों में उपस्थिति कम रही.हालांकि […]
सीवान : ठंड का असर हर तरफ दिख रहा है. सरकारी दफ्तरों की उपस्थिति पर भी इसका असर पड़ा है. सोमवार को कार्यालयों में अधिकतर कुरसियां खाली दिखीं. हल्की धूप खिलने पर कर्मचारी अपने कार्यालय से बाहर खड़े होकर धूप का मजा लेते नजर आये. समाहरणालय परिसर में मौजूद विभिन्न विभागों में उपस्थिति कम रही.हालांकि एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के निधन के चलते शोक सभा कर अपराह्न् तीन बजे कार्यालय बंद कर दिये गये.सदर अस्पताल परिसर में भी ठंड के कारण कर्मचारियों की कम उपस्थिति दिखी.
पिछले एक सप्ताह से नहीं मिल रही राहत
मौसम की मार हर दिन लोगों को ङोलनी पड़ रही है. 23 दिसंबर को तापमान गिर कर 6 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि 24 व 25 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहा.मौसम का कहर जारी रहने से 26 दिसंबर को 8 डिग्री तथा 27 दिसंबर को सबसे कम तापमान 5 डिग्री तक चला गया. 28 दिसंबर को ठंड का असर बरकरार रहा. जिले का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहा.29 दिसंबर को भी तापमान 7 डिग्री रहा.
तापमान एक नजर में
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
23 दिसंबर 15 06
24 दिसंबर 15 09
25 दिसंबर 16 09
26 दिसंबर 19 08
27 दिसंबर 22 05
28 दिसंबर 23 07
29 दिसंबर 24 07
ट्रेनों के विलंब से यात्राी हो रहे परेशान
सीवान . घने कुहासे व कड़ाके की ठंड ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगभग ब्रेक-सा लगा दिया है. इसके कारण सीवान जंकशन से गुजरने वाली प्राय: सभी ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं. घने कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन में काफी परेशानी आ रही है. प्रमुख ट्रेनों में तो फॉग डिवाइस लगा है. इसके बावजूद ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं.
अन्य ट्रेनों का परिचालन पटाखे लगा कर किया जा रहा है.कड़ाके की ठंड में लाइन में दरार आ जाती है, इसके लिए रेलकर्मियों द्वारा रात में रेल लाइन की पैट्रोलिंग कर चौकसी की जा रही है. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण रेलयात्राियों को काफी परेशानी हो रही है.
खुले प्लेटफॉर्म पर उन्हें ट्रेनों का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. नयी दिल्ली से न्यूजलपाई गुड़ी को जाने वाली सुपर फॉस्ट वीकली ट्रेन 12524 चौदह घंटे, 12554 वैशाली सुपर फास्ट दस घंटे, 15910 अवध-असम एक्सप्रेस दस घंटे,12566 बिहार संपर्क क्रांति दस घंटे,15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 11 घंटे, 14674 शहीद एक्सप्रेस छह घंटे, 11124 ग्वालियर बरौनी छह घंटे विलंब से चल रही हैं. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण अधिकतर यात्राी इस कड़ाके की ठंड में अपनी यात्रा को रद्द कर रहे हैं. इस कारण रेलवे का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.
विलंब से चलनेवाली ट्रेनें
ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम विलंब
12524 नयी दिल्ली से न्यूजलपाई गुड़ी 14 घंटे
12554 वैशाली सुपर फॉस्ट 10 घंटे
15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 11 घंटे
15910 अवध-असम एक्सप्रेस 10 घंटे
12566 बिहार संपर्क क्रांति 10 घंटे
14674 शहीद एक्सप्रेस 06 घंटे
14005 लिच्छवी एक्सप्रेस 05 घंटे
14673 अप शहीद एक्सप्रेस 04 घंटे
क्या कहते हैं अधीक्षक
घने कुहासे के कारण प्रमुख ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं. इसके कारण ट्रेनों के परिचालन में काफी परेशानी आ रही है. प्रमुख ट्रेनों में तो फॉग डिवाइस लगा है, लेकिन अन्य ट्रेनों को पटाखों की मदद से चलाया जा रहा है.
अजय कुमार श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक,सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement