Advertisement
एसबीआइ की एटीएम से चोरी का प्रयास
सीवान : एटीएम से चोरी करने का प्रयास बार-बार किया जा रहा है. फिर भी बैंक प्रबंधन व प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. इसी का एक नमूना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर में देखने को मिला, जहां शनिवार की रात चोरों ने एसबीआइ की एटीएम से रुपये चोरी करने का प्रयास किया. […]
सीवान : एटीएम से चोरी करने का प्रयास बार-बार किया जा रहा है. फिर भी बैंक प्रबंधन व प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. इसी का एक नमूना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर में देखने को मिला, जहां शनिवार की रात चोरों ने एसबीआइ की एटीएम से रुपये चोरी करने का प्रयास किया. परंतु, उन्हें सफलता नहीं मिल पायी.
चारों ने एटीएम के मुख्य चैनल का ताला तोड़ दिया. इसके बाद लगे शटर को वे नहीं खोल पाये. इस कारण चोरी की बड़ी घटना होते-होते टल गयी. सूचना पाकर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची और जांच की. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि मौके पर ताला काटने का कोई चिह्न् नहीं दिख रहा है. इससे यह अंदेशा है कि ताला किसी दूसरी चाबी से खोला गया है. मौके से ताला भी नदारद है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. नियमानुसार प्रत्येक एटीएम पर 24 घंटे बैंक द्वारा गार्ड को तैनात किया जाना है. लेकिन बैंकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस प्रतिदिन पेट्रोलिंग के दौरान बैंकों और एटीएम की जांच करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement