13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइसी को अब दी जा रही सूची

सीवान : जिले की वेबसाइट पर देर से ही सही पंचायतों की अंतिम अनुमोदित मेधा सूची को अपलोड करने का काम शुरू हो चुका है. हालांकि इन अनुमोदित मेधा सूचियों को नियोजन पत्र जारी करने से पूर्व अपलोड करना था. परंतु इस बात को गौण मानते हुए अधिकतर पंचायतों में नियोजन पत्र जारी क रने […]

सीवान : जिले की वेबसाइट पर देर से ही सही पंचायतों की अंतिम अनुमोदित मेधा सूची को अपलोड करने का काम शुरू हो चुका है. हालांकि इन अनुमोदित मेधा सूचियों को नियोजन पत्र जारी करने से पूर्व अपलोड करना था.


परंतु
इस बात को गौण मानते हुए अधिकतर पंचायतों में नियोजन पत्र जारी रने के बाद ही सूची को अपलोड करने के लिए एनआइसी कार्यालय को नियोजन इकाइयों द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा. जबकि सूची को वेबसाइट पर जारी करने के बाद ही नियोजन पत्र जारी करना था.

नियोजन से पूर्व अनुमोदित मेधा सूची को वेबसाइट पर अपलोड नहीं करने से अभ्यर्थियों में बेचैनी है.अभ्यर्थियों का कहना है कि एक तरफ सरकार नियोजन को पारदर्शी तरीके से संपादित करने का राग अलाप रही है, वहीं दूसरी ओर नियोजन इकाइयों की मनमानी करने के कारण पारदर्शिता प्रभावित होती दिख रही है.

जबकि इस संबंध में पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अनुमोदन के बाद अंतिम मेधा सूची को जिले की वेबसाइट पर जारी नहीं करने वाली नियोजन इकाइयों के सचिवों पर पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्रवाई रने का जिक्र भी किया था. अब तक जिन प्रखंडों की पंचायतों की सूची को वेबसाइट पर अपलोड किया गया है, उनमें बड़हरिया प्रखंड के राछोपाली,बहादुरपुर पकड़ी पंचायत, भगवानपुर हाट प्रखंड के बनसोही, भिखमपुर, बिलासपुर, बिठुना, दक्षिण साघर सुलतानपुर, ब्रम स्थान, खेदवन महमदा पंचायत, गोरेयाकोठी प्रखंड की आज्ञा, बरहोगा पुरुषोत्तम, भिठी, बिंदवल, गोरेयाकोठी, दुधरा, हरिहरपुर कला, हरपुर, हेतिमपुर, जामो, कर्णपुरा, लिलारू औरंगाबाद, मझवलीया, महम्दपुर, मुस्तफाबाद, सानीबसंतपुर, सादिपुर, सैदपुरा, सरारी, सरारी दक्षिण, सतवार सिसई, हुसैनगंज प्रखंड की छाता, हबीबनगर, खरसंडा, मड़कन, सिधवल, मचकना, पश्चिम हरियास, खानपुर खैराटी, बघौनी, पूर्वी हरियास, पकवलीया, बड़रम चाप, नौतन प्रखंड की अंगौता, खलवा, खापबनकट, मठिंया, मुरारपट्टी, नरकटिया नौतन पंचायत, सदर प्रखंड के भागरा, चनऊर, भंटापोखर टड़वा पंचायतें शामिल हैं.

जबकि भगवानपुर हाट, गोरेयाकोठी, हुसैनगंज, महाराजगंज, सिसवन, सीवान सदर, पचरुखी प्रखंडों नगर पंचायत महाराजगंज तथा जिला पर्षद सीवान की सूची को अपलोड किया जा चुका है.

वहीं डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 प्रखंडों 293 पंचायतों में से 14 प्रखंडों 189 पंचायतों की अंतिम सूचियों को अनुमोदित किया जा चुका है. जबकि 69 पंचायतों की सूची को त्रुटि निराकरण हेतु संबंधित नियोजन इकाइयों को वापस भेजा गया है, जो अब तक लौट कर वापस नहीं आयी हैं. वही छह पंचायतों, जिनमें औराई, बालापुर, सदरपु, हरदोबारा, कोईरीगांवा आदि शामिल हैं, की जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें