सीवान: नगर के बड़हरिया स्टैंड में बुधवार को संत निरंकारी मंडल द्वारा संत समागम का आयोजन किया गया, जिसमें निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के शिष्यों ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया. सत्संग के दौरान महात्मा राकेश पंडित ने कहा कि निरंकारी बाबा पूरे विश्व के लिए संदेश दे रहे है कि धरती पर मानवता कायम रखनी है, तो सभी को अपने अंदर मानवीय गुणों को अपनाना होगा. जिस दिल में बसी है मानवता, मानव वही कहलाता है. उन्होंने कहा कि हम सभी को एक रहना चाहिए.
हम एक परमात्मा को मान कर एक परमात्मा को जान कर एक हो जाते हैं, तभी विश्व बंधुत्व कायम होता है. इस मौके पर रंजीत यादव, सुमित यादव, संदीप कुशवाहा, राजन कुमार, रमेश सिंह, उपेंद्र यादव, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार, शुभम कुमार उपस्थित थे. जीत का मनाया गया जश्न सीवान . बुधवार को भाजपा के युवा मोरचा की बैठक युवा मोरचा के महामंत्री प्रवीण कुमार के आवास पर हुई.
अध्यक्षता युवा मोरचा जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह कुशवाहा ने की. बैठक में पार्टी के द्वारा झारखंड एवं जम्मू कश्मीर में शानदार विजय पर हर्ष व्यक्त किया गया और लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया जायेगा. मौके पर उपाध्यक्ष चंद्रविजय प्रकाश यादव, पंकज कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, रमेश कुमार सिंह, आशीष रंजन उपस्थित थे.