सीवान . भगवानपुर थाने क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. घटना का कारण दावत खाने जा रहे बच्चों के बीच छींटा कसी है. मामले में शेख नैमुद्दीन ने शेख सनाउल्लाह, शेख मन्नान, सलाम, मो. दाऊद, जहाना, परवेज आलम, सिंकदर,रोजीना व सजीना को आरोपित किया है. वहीं शेख सनाउल्लाह ने इरशाद आलम,जुनैद, इस्माइल,नाजिर व राजू को आरोपित किया है.जमीन विवाद में मारपीटसीवान . नौतन थाना क्षेत्र के अंगौता गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में मारपीट हो गई. विवादित जमीन पर निर्माण कार्य रोकने गये मनोज शाही के साथ दूसरे पक्ष ने मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में पीडि़त द्वारा नौतन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें दो लोगों को आरोपित किया गया है. वहीं आंदर थाना क्षेत्र के सिंगही निवासी मीरा देवी के साथ भी उसी गांव के जयराम साह समेत अन्य पांच लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.स्कूटी से गिर कर घायलसीवान . सोमवार को स्कूटी से गिर जाने से एक छात्रा घायल हो गयी. थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया.वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भादा खुर्द निवासी प्रकाश साह की पुत्री मनीषा बतायी गयी है. बताया जाता है कि छात्रा कोचिंग क्लास कर अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान संतुलन खो देने के कारण वह महादेवा के शिव मंदिर के समीप गाड़ी से गिर कर घायल हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और चिकित्सक द्वारा रेफर करने पर उसे लेकर गोरखपुर रवाना हुए.
बच्चों के विवाद में मारपीट
सीवान . भगवानपुर थाने क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. घटना का कारण दावत खाने जा रहे बच्चों के बीच छींटा कसी है. मामले में शेख नैमुद्दीन ने शेख सनाउल्लाह, शेख मन्नान, सलाम, मो. दाऊद, जहाना, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement