हसनपुरा (सीवान) : सीवान-हसनपुरा मार्ग पर स्थित मदरसा के समीप एक स्कूली छात्र को बचाने के क्रम में पिकअप वैन पलट गया. इस घटना में छात्र सहित वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी ले जाया गया, जहां एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं था. यह देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये और अस्पताल प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की.
इधर, गंभीर हालत देख चारों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बताते चलें कि पिकअप वैन सीवान से चैनपुर को जा रहा रहा था. इसी दौरान रास्ते में छात्र को बचाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
इससे एमएच नगर थाना क्षेत्र के छोटकी टरिला गांव निवासी अंबिका यादव की पुत्री आरती (12) हसनपुरा शिवाला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की छात्र घायल हो गयी. जबकि वाहन में सवार चैनपुर निवासी शालिग्रामी तिवारी के पुत्र पशुपति नाथ तिवारी, उसरी मुगलटोली निवासी बाबू हुसैन वेग के पुत्र सुलेमान वेग व मोरवन चैनपुर निवासी चालक संजय पांडेय का पुत्र भृगुनाथ पांडेय घायल हो गये.
* अस्पताल से चिकित्सक थे गायब
सीवान से कपड़ा लाद कर चैनपुर को जा रहे एक पिकअप वैन के पलटने के बाद चार लोग घायल हो गये. ग्रामीण चारों घायलों को स्थानीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे. लेकिन चिकित्सक नदारद थे और उनकी कुरसियां खाली पड़ी हुई थीं. अस्पताल में सिर्फ तीन एएनएम मौजूद थीं.
इधर, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चिकित्सक के नहीं उपस्थित होने नाराजगी जाहिर की. बता दें कि स्थानीय पीएचसी का रोजाना यहीं हाल रहता है. यहां तैनात चिकित्सकों के न तो आने का समय है और न ही जाने का. अस्पताल पर चिकित्सकों के मौजूद नहीं रहने से मरीजों को विवश होकर झोला छाप डॉक्टरों का सहारा लेना पड़ता है.