14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों के विरोध के बाद स्थगित हुआ रैन बसेरे का निर्माण

सीवान : शहर के डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मुख्य गेट के समीप हो रहा रैन बसेरे के निर्माण कार्य को छात्रों व महाविद्यालय प्रशासन के विरोध के बाद स्थगित कर दिया गया है. निर्माण कार्य नगर पर्षद द्वारा किया जा रहा था. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल ने बताया कि कुछ आपत्तियां प्राप्त […]

सीवान : शहर के डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मुख्य गेट के समीप हो रहा रैन बसेरे के निर्माण कार्य को छात्रों व महाविद्यालय प्रशासन के विरोध के बाद स्थगित कर दिया गया है. निर्माण कार्य नगर पर्षद द्वारा किया जा रहा था. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल ने बताया कि कुछ आपत्तियां प्राप्त होने के बाद निर्माण कार्य को स्थगित कर दिया गया है.

इधर निर्माण कार्य स्थगित होने के बाद वहां से निर्माण सामग्री को हटाना शुरू कर दिया गया है. मालूम हो कि मुख्य गेट के समीप किये जा रहे निर्माण कार्य के विरोध में महाविद्यालय प्रशासन ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित जय प्रकाश विश्व विद्यालय के कुलपति को पत्र भेज कर रैन बसेरा के निर्माण कार्य को बंद कराने का आग्रह किया था. पदाधिकारियों को दिये आवेदन में छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन व परीक्षा में व्यवधान उपस्थित होने सहित महाविद्यालय के समीप विधि-व्यवस्था खराब होने की आशंका व्यक्त की गयी थी.

आवेदन की प्रतिलिपि राज्यपाल सह कुलाधिपति, लोक लेखा समिति, अनुमंडलाधिकारी सीवान व नगर थानाध्यक्ष को भी प्रेषित की गयी थी. इधर, नगर पर्षद व महाविद्यालय प्रशासन के बीच पत्र व्यवहार में तीखी प्रतिक्रिया भी उभर कर सामने आयी थी. इस संबंध में जिला छात्र समागम सीवान के जिला संयोजक फजले अली ने भी दर्ज्रन छात्रों का हस्ताक्षर किया हुआ पत्र भी महाविद्यालय प्रशासन को देकर निर्माण कार्य बंद कराने की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें