11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार बिजली उपभोक्ताओं की विभाग ने काटी लाइन

सीवान .विद्युत विभाग के कनीय अभियंता आदर्श कुमार ने मंगलवार को बिजली बिल बकाया होने के कारण चार उपभोक्ताओं की लाइन काट दी. हालांकि इस दौरान कई जगहों पर कनीय अभियंता को विरोध का सामना भी करना पड़ा. इसके बावजूद उन्होंने वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में बकायेदारों की लाइन को काट दिया. जिन […]

सीवान .विद्युत विभाग के कनीय अभियंता आदर्श कुमार ने मंगलवार को बिजली बिल बकाया होने के कारण चार उपभोक्ताओं की लाइन काट दी. हालांकि इस दौरान कई जगहों पर कनीय अभियंता को विरोध का सामना भी करना पड़ा. इसके बावजूद उन्होंने वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में बकायेदारों की लाइन को काट दिया. जिन उभोक्ताओं की लाइन कटी है, उनमें एलजी शॉपी, एमडी वदुद,जफर अहमद तथा एयर टेल सिसवन ढाला शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई वरीय अधिकारियों की निर्देश पर की गयी. बीडीओ की पिटाई जंगल राज टू आने का संकेत : बीजेपी फोटो16: प्रेसवार्ता करते सांसद व विधायक. सीवान . बीजेपी सांसद ओमप्रकाश यादव व रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम कुंवर ने संयुक्त रूप से मंगलवार को प्रेस वार्ता मंे कहा कि रघुनाथपुर बीडीओ की पिटाई जंगलराज टू आने का संकेत है. बीजेपी नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि एक कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी जब गलत काम नहीं कर रहा था तो उनकी पिटाई की गयी.

उन्होंने कहा कि प्रखंड प्रमुख के मनमाने कार्य को नहीं किये जाने के कारण उन पर दबाव बनाया जा रहा था. नेता द्वय ने मारपीट करनेवाले दोषी लोगों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग प्रशासन से की. उन्होंने कहा कि जब से महागंठबंधन बना है, तब से इसके नेता व कार्यकर्ता अमर्यादित आचरण कर जिले को अशांत करने का प्रयास कर रहे हैं. दोनों नेताओं ने राजीव रोशन व श्रीकांत भारतीय की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा कोई भंडाफोड़ नहीं किये जाने पर दोनों घटनाओं की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें