19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी के तीन नेताओं को प्रशासन ने दिया बॉडी गार्ड

सीवान . बीजेपी नेता श्रीकांत भारतीय की हत्या के बाद जिला प्रशासन ने बीजेपी के तीन नेताओं को शनिवार को बॉडीगार्ड उपलब्ध कराया. श्री भारतीय की हत्या के बाद खुफिया विभाग व स्थानीय थाने ने इन नेताओं पर जानलेवा हमला होने की आशंका जतायी है. जिन नेताओं को सुरक्षा गार्ड मिला है उनमें सांसद के […]

सीवान . बीजेपी नेता श्रीकांत भारतीय की हत्या के बाद जिला प्रशासन ने बीजेपी के तीन नेताओं को शनिवार को बॉडीगार्ड उपलब्ध कराया. श्री भारतीय की हत्या के बाद खुफिया विभाग व स्थानीय थाने ने इन नेताओं पर जानलेवा हमला होने की आशंका जतायी है. जिन नेताओं को सुरक्षा गार्ड मिला है उनमें सांसद के करीबी लहेजी पंचायत के मुखिया प्रभुनाथ यादव, बीजेपी के उपाध्यक्ष सुधीर जायसवाल तथा दरौंदा प्रखंड के प्रमुखपति विनय कुमार सिंह शामिल हैं. नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय थाने द्वारा भी इन नेताओं पर खतरे की आशंका जताते हुए वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गयी थी. राजेंद्र जयंती पर होगी आदर्श ग्राम योजना का घोषणा जीरादेई . देशरत्न राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी के सिलसिले में सांसद ओमप्रकाश यादव, उपविकास आयुक्त सीवान रविकांत तिवारी, बीडीओ जीरादेई, मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव आदि ने राजेंद्र प्रसाद के पैतृक निवास पर जाकर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की एवं स्थल का निरीक्षण किया. सांसद ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जनता से अपील की कि उसी दिन जीरादेई को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत शामिल करने की घोषणा की जायेगी. मौके पर राजेश कुमार सिंह, अनिल चौहान, सरोज सिंह राणा, त्रिभुवन पाठक, योगेंद्र साह,बच्चा सिंह व प्रफुल्लचंद्र वर्मा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें