सीवान : गुरुवार की शाम से लेकर रात भर शहर में हत्या की सूचना से नगर थाने की पुलिस खाक छानती रही. पुलिस को न तो किसी की हत्या किये जाने की बात की पुष्टि हुई और न ही अफवाह फैलानेवाले लोग ही पकडे़ गये. शाम में पहली सूचना मिली कि बबुनिया मोड़ के समीप किसी की हत्या हो गयी है.
इस सूचना पर नगर थाने की पुलिस जब वहां पहुंची, तो वहां कुछ नहीं था. उसके बाद दखिन टोला, सुता फैक्टरी, सब्जी मंडी, उसके बाद तरवारा मोड़ पर हत्या की सूचना ने तो पुलिस की नींद ही हराम कर दी. अफवाह इतनी जोर से फैली कि एसपी विकास वर्मन स्वयं पैट्रोलिंग करने निकल पडे़. शहर के प्रत्येक चौक -चौराहों पर पुलिस को अतिरिक्त फोर्स लगाना पड़ा. नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हत्या की सूचना अफवाह थी. पुलिस अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर रही है.