हुसैनगंज : थाना क्षेत्र के बली मौजे व हथौड़ा गांव में हुई मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलावस्था में उन्हें स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया. इस मामले में एक जगह हुई मारपीट में दोनों पक्षों व दूसरी जगह हुई मारपीट में एक पक्ष ने पुलिस को आवेदन दिया है. हुसैनगंज थाना क्षेत्र की खरसंडा पंचायत के बली मौजे गांव में रविवार की सुबह बच्चों के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गये. कहा-सुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी.
इस घटना में विंदा देवी, विजय लक्ष्मी, बुलेट कुमार, फूल कुमारी देवी, विमल देवी, राजकुमारी देवी घायल हो गये. एक पक्ष ने पुलिस को दिये गये आवेदन में दीपक कुमार मांझी, विमल देवी, राजकुमारी देवी, नेहा कुमारी को अभियुक्त बनाया. वहीं समाचार लिखे जाने तक दूसरे पक्ष की तरफ कोई आवेदन नहीं दिया गया था. इसी तरह हथौड़ा गांव में शनिवार की रात शराब पीकर गाली-गलौज करने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये. शनिवार की रात सोहन व मोहन में झगड़ा हो गया.
गांव के लोगों ने मामला शांत कराया, लेकिन कुछ ही देर के बाद सोहन राम ज्ञांति देवी के दरवाजे पर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए उनके घर में घुस गया और ज्ञांति के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया. यही नहीं बीच-बचाव करने पहुंची पतोहू, जो गर्भवती है, उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद दरवाजे पर बंधे गाय, बैल की रस्सी खोल भगा दिया. इसको लेकर ज्ञांति देवी के परिजनों व सोहन में जम कर मारपीट हो गयी.
इसमें पासपति राम, अनिल कुमार राम, सुनील कुमार राम, ज्ञांति देवी, अनीता देवी घायल हो गये. उनका इलाज पीएचसी में चल रहा है. इस मामले को एक पक्ष के आवेदन पर स्थानीय थाने ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसमें परशुराम, बंजरगी, राजेश राम, नीरज राम, धीरज राम, सोहन राम, मोहन राम को अभियुक्त बनाया गया है.