11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दे रही दुर्घटना को दावत

* पांच माह से सड़क पर खड़ी खराब जेसीबीजीरादेई : प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जन्मस्थली जीरादेई में ब्लॉक से महज 50 व थाने से 200 मीटर पर एक खराब जेसीबी पांच माह से सड़क पर खड़ी है, जो हादसे को दावत दे रही है. इस मार्ग से रोजना प्रशासन के आला अधिकारियों व […]

* पांच माह से सड़क पर खड़ी खराब जेसीबी
जीरादेई : प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जन्मस्थली जीरादेई में ब्लॉक से महज 50 व थाने से 200 मीटर पर एक खराब जेसीबी पांच माह से सड़क पर खड़ी है, जो हादसे को दावत दे रही है. इस मार्ग से रोजना प्रशासन के आला अधिकारियों व क्षेत्रीय विधायक का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन उन्होंने इसे हटवाने की अब तक जहमत नहीं उठायी. मालूम हो कि हाल ही में मैरवा-सीवान मार्ग पर सड़क के किनारे खड़े एक रोलर से बरातियों से भरी बोलेरो टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी थी, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक चुप्पी साधे हुए हैं.

जीरादेई प्रखंड से महज 50 मीटर व थाने से 200 मीटर की दूरी पर छह माह पहले एक जेसीबी खराब हो गयी. उसे बनवाने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं बनी. इसके बाद उसे वहीं छोड़ दिया गया. सबसे खास बात यह कि ब्लॉक व थाने में प्रशासन के दर्जनों आला अधिकारियों का रोजना आना-जाना लगा रहता है.

यही नहीं क्षेत्रीय विधायक आशा पाठक भी रोजना इसी मार्ग से होकर घर व क्षेत्र भ्रमण को जाती हैं. लेकिन उनकी नजर इस जेसीबी पर नहीं पड़ती. मालूम हो कि ब्लॉक व थानों पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण का आना-जाना लगा रहता है. उक्त जेसीबी कभी बड़े हादसे का गवाह बन सकती है. वहीं ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

* प्रशासन के आला अधिकारी व क्षेत्रीय विधायक रोज गुजरते हैं
* माह भर पहले मैरवा-सीवान मार्ग पर खड़े रोलर से बोलेरो की भिड़ंत में जा चुकी है तीन जानें
* प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने नहीं उठाया कोई ठोस कदम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें