सीवान : भाजपा द्वारा प्रस्तावित बंदी सफल के साथ शांतिपूर्ण रही. इधर बंदी की सूचना पर शहर में रोजना चलने वाले सैकड़ों ऑटो रिक्शाचालक अपना वाहन लेकर घर से नहीं निकले थे. रोजना की भांति शहर में स्थित मजरुल हक बस स्टैंड, बड़हरिया बस स्टैंड, आंदर ढाला, सिसवन ढाला, बबुनिया मोड़ पर काफी कम संख्या में वाहन थे.
ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ से आने वाले सवारियों से भरे वाहन शहर के बाहर ही रुक जा रहे थे. इधर ऑटो रिक्शा नहीं चलने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यात्री पैदल ही सिर पर गठरी और सामान लेकर अपने गंतव्य की रुख कर रहे थे.