सीवान : जीबी नगर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में काम कराते समय एक व्यक्ति ने ठेकेदार से रंगदारी की मांग की थी. जिसे देने से ठेकेदार ने इनकार कर दिया था. इसके बाद उस व्यक्ति ने गाली-गालौज करते हुए ठेकेदार से मारपीट की थी.
ठेकेदार के आवेदन पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. इसी मामले में शुक्रवार को पुलिस ने नाटकीय ढंग से उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि मिर्जापुर मोहम्मदपुर गांव में डूमरा गांव निवासी ठेकेदार मंजित कुमार सिंह ग्रामीणों के सहयोग से सड़क का निर्माण करा रहे थे.
इसी बीच गांव के ही एक व्यक्ति ने उनसे रंगदारी की मांग की. लेकिन ठेकेदार ने उसकी मांग को अनसुनी कर दिया. इस वह गाली देते हुए ठेकेदार से उलझ गया. इस संबंध में ठेकेदार ने गत 26 फरवरी को रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति के खिलाफ आवेदन दिया था. ठेकेदार के आवेदन पर पुलिस ने कांड संख्या 36/13 में चंद्रशेखर सिंह उर्फ विरला सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
वहीं रंगदारी व मारपीट करने वाला व्यक्ति गांव छोड़ कर कहीं चला गया. लेकिन शुक्रवार को थानाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ने नाटकीय ढंग से चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.