महाराजगंज (सीवान) : शहर का सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय स्थानीय लोगों के सहयोग से 1958 में निर्मित हुआ़ इस विद्यालय के छात्रों ने उच्च पदों पर पहुंच कर विद्यालय का मान बढ़ाया है. परंतु वर्तमान में विद्यालय में संसाधन की कमी खल रही है, जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी महसूस हो रही है़ विद्यालय के प्रधानाध्यापक केडी मिश्रा ने प्रभात खबर को बताया कि विद्यालय में कुल शिक्षकों की संख्या 13 है, जिनमें नियमित शिक्षक छह व नियोजित शिक्षकों की संख्या सात है़.
विद्यालय में हिंदी, विज्ञान, संस्कृत व उर्दू के शिक्षक नहीं हैं, जिससे छात्रों को इन विषयों की पढ़ाई में दिक्कत होती है. प्रधानाध्यपक ने बताया कि विद्यालय में प्रयोगशाला कक्ष नहीं है़ इससे छात्रों को प्रयोग करने में परेशानी होती है़ उन्होंने बताया कि विद्यालय में चार कक्ष ,कॉमन रूम, पुस्तकालय, प्रायोगिक रूम, चार उपरोक्त विषयों के शिक्षक ,दो लिपिक, दो अदेशापाल, दो शौचालयों की निहायत जरूरत है.