रघुनाथपुर (सीवान). भाकपा माले के प्रखंड सचिव शिवजी साहनी के नेतृत्व में प्रखंड के करसर गांव में गुरुवार को जनवितरण प्रणाली के दुकानदार मदन मोहन भगत के घर का माले समर्थकों ने घेराव कर राशन वितरण की मांग करने लग़े इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा एमओ काशीनाथ, प्रशासन व स्थानीय प्रशासन को दी गयी.
सूचना के बाद सअनि जितेंद्र सिंह ने पहुंच कर मामले की जानकारी ली और एमओ से दूरभाष पर बात की़ एमओ ने लोगों को 10 सितंबर तक पूरा बकाया राशन वितरण करवा देने का आश्वासन दिया.
इसके बाद लोगों ने एमओ के समक्ष राशन के लिए अधिक राशि लेने व कम अनाज देने की बात कही. इस पर एमओ ने लोगों को सरकारी दर व निर्धारित वजन दिलवाने का आश्वासन दिया़ मौके पर नागेंद्र यादव, त्रिलोकी राम, पंचायत सरपंच रामसूरत शर्मा, उपमुखिया सुरेंद्र साह, बीडीसी जानकी देवी, रामावती देवी, ददन पासवान, चंद्रमा राम, सत्येंद्र राम समेत अन्य लोग मौजूद थ़े