19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े सात लाख लोग जोड़ेंगे हाथ से हाथ

सीवान : जिला परिषद सभागार में जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, दहेज उन्मूलन और बाल विवाह रोकथाम को लेकर 19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला को सुचारु व क्रमबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिए जिलाधिकारी रंजीता की अध्यक्षता में गैर सरकारी स्कूली शिक्षकों की बैठक हुई. जिले भर से आये विभिन्न गैर सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों-प्रभारी […]

सीवान : जिला परिषद सभागार में जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, दहेज उन्मूलन और बाल विवाह रोकथाम को लेकर 19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला को सुचारु व क्रमबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिए जिलाधिकारी रंजीता की अध्यक्षता में गैर सरकारी स्कूली शिक्षकों की बैठक हुई. जिले भर से आये विभिन्न गैर सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों-प्रभारी शिक्षकों को संबोधित करते हुए डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि मानव शृंखला का निर्माण किसी तरह का राजनीतिक उद्देश्य वाला जुलूस या प्रदर्शन नहीं है.

इसमें जो भी शामिल होंगे वे समाज में जल-जीवन-हरियाली के महत्ता को अपने आस पड़ोस में प्रचारित करेंगे, कहेंगे सुनेंगे. इस तरह यह एक सामाजिक उद्देश्य वाला कार्यक्रम है जो प्रशासन द्वारा संचालित और पूर्ण किया जायेगा.
साथ ही डीएम ने कहा कि अब तक प्रशासनिक तैयारियों के मद्देनजर हम कह सकते हैं कि जिले में 7.5 लाख लोग शृंखला का हिस्सा बनेंगे. यह अंतिम नहीं है इसमें बढ़ोतरी भी हो सकती है. पहले 348 किलोमीटर बनने वाली मानव शृंखला की लंबाई बढ़कर 358 किलोमीटर हो गयी है.
साथ ही उन्होंने कहा कि डीएम ने कहा कार्यशाला लगाकर, कांफ्रेंस करके, भाषण देकर या बौद्धिक लोगों के बीच चिंता व्यक्त करना किसी कार्यक्रम की सफलता का पैमाना नहीं होता. हम भाषण देंगे आप सुनेंगे और सभी अपने-अपने पुराने धुन में भूल जायेंगे. इसलिए किसी भी सरकारी या गैर सरकारी कार्यक्रम की सफलता के लिए जन जागरण और जागरूकता जरूरी है.
इससे पूर्व शराबबंदी के समर्थन में पूरा बिहार हाथ में हाथ लेकर यह संकल्प लिया था कि इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए हम सरकार और प्रशासन के साथ हैं. डीएम ने कहा कि केवल पेड़ लगाना ही अभियान का हिस्सा नहीं है, उसकी रक्षा और आगे अन्य पेड़ लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना भी है. आसपास के कुएं, पोखरे, तालाब को गंदा नहीं करेंगे उसमें कूड़ा कचरा नहीं डालेंगे.
शृंखला के दिन भगदड़ और अव्यवस्था से बचने की जरूरत
डीएम ने शिक्षकों को हिदायत दी कि कक्षा पांच तक के बच्चों को कतई शामिल नहीं करें. हरेक शिक्षक-शिक्षाकर्मी को अलग-अलग किलोमीटर पर प्रभार दिया जायेगा उन्हें अपने किलोमीटर के दायरे में ही व्यवस्था लागू करना है और बच्चों का ख्याल भी रखना है. व्यवस्था परिपूर्ण होगी तो किसी तरह की भगदड़ और अव्यवस्था से बचा जा सकेगा.
बैठक में जिला पदाधिकारी रंजीता, डीडीसी सुनील कुमार, डीपीओ सह नोडल पदाधिकारी मानव शृंखला अवधेश कुमार, डीपीओ समग्र शिक्षा दिलीप कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी मानव शृंखला कुमार राजकपूर के केआरपी अभय कुमार सिंह, अजय कुमार पांडे, राहुल कुमार, कन्हैया कुमार, अभिमन्यु कुमार सिंह, विश्वरंजन, अजय पंडित सहित कोषांग के सभी कर्मी व भर प्राचार्य व प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.
जल-जीवन-हरियाली को ले बैठक आज
हसनपुरा. प्रखंड के लहेजी स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्रांगण में आज मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली को ले जिलाधिकारी रंजीता की बैठक प्रस्तावित है.
इसके पूर्व सोमवार को कार्यक्रम को सफल बनाने के ले बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह ने प्रखंड स्थित सभागार में सभी जनप्रतिनिधियों व प्रखंड कर्मियो के साथ बैठक आयोजित की. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख ने की. यह मानव शृंखला एसएच 89 पर सहुली रफीपुर से लेकर रजनपुरा शिव मंदिर व हसनपुरा चौमुहानी से लहेजी तक 16 किमी में मानव श्रृंखला बनाया जायेगा.
बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद, जेइ बलिंद्र पंडित, सभी मुखिया यथा अनूप मिश्र, अनिल सिंह, मुखिया प्रतिनिधि छोटेलाल साह सहित, सरपंच, वार्ड, पंच, पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, विकास मित्र आदि उपस्थित रहे.
पत्रकार भी बनें मानव शृंखला का हिस्सा : डीएम
सीवान. जिलाधिकारी रंजीता व एसपी अभिनव कुमार ने जिले के पत्रकारों से विशेष बातचीत में कहा है कि आप लोग केवल खबरें और फोटो छापने तक सीमित मत रहिए. आपकी भूमिका भी सक्रिय होनी चाहिए. इस अभियान को सफल बनाने में पत्रकारों का सहयोग हर स्तर पर आवश्यक है.
आपके लिखे शब्दों के अलावा आपके परिवार और मित्रजन यदि इस शृंखला का हिस्सा बनते हैं, तो समाज को भी एक नया संदेश मिलेगा कि पत्रकार केवल शब्दों से ही नहीं बल्कि सदेह सक्रिय रहकर भी किसी अभियान का अभिन्न हिस्सा बन सकते हैं. डीएम ने सभी पत्रकारों से अपील की है कि उस दिन मानव शृंखला के दौरान जरूर भाग लें और अपने परिजनों को शामिल करें.
मानव शृंखला को सफल बनाने की अपील : आंदर. प्रखंड के सहसरांव पंचायत के पंचायत सरकार भवन पर वरीय उप समाहर्ता वृषभानु कुमारी चंद्रा के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ.
उद्घाटन अंचलाधिकारी रामेश्वर राम, पंचायती राज पदाधिकारी नागेश्वर राम व प्रमुख मीना देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर शिक्षक उदयनारायण सिंह, मुखिया शारदा देवी, इना बैठा, कृष्णावती देवी, प्रतिभा देवी, उद्धव यादव, रामनाथ साह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
शिक्षकों ने की मॉक ड्रिल
बड़हरिया. जल-जीवन-हरियाली के तहत बनने वाली मानव शृंखला की सफलता को ले बीडीओ अशोक कुमार ने स्वच्छता मिशन के स्वच्छताग्राहियों व कृषि विभाग के कर्मियों के साथ शृंखला की सफलता की रणनीति बनायी. शिक्षा विभाग ने विद्यालय स्तर पर बनाये गये समन्वयकों द्वारा दी गयी सूची को बीआरसी में समेकित किया.
बीआरपी शर्मानंद प्रसाद ने बताया कि जहां कुछ समन्वयकों ने बीआरसी में खुद सूची जमा की, वहीं अधिकांश समन्वयकों ने संकुल समन्वयकों के माध्यम से प्रतिभागियों की संख्याओं को समेकित कराया. बैठक में बीडीओ अशोक कुमार ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जनचेतना लाना व भविष्य के प्राकृतिक संकटों से समाज आगाह व जागरूक करना हमारा कर्तव्य है. वहीं प्रखंड मैदान में मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास किया गया.
वहीं दरौंदा प्रखंड के अपग्रेड उच्च विद्यालय परिसर में केआरपी वीरेंद्र कुमार पांडे की अध्यक्षता में मानव शृंखला को लेकर शिक्षा सेवकों की बैठक हुई. केआरपी ने मानव शृंखला को सफल बनाने की अपील की. बैठक में मो. आलम, कन्हैया राम, साजिया खातून, रजिया खातून, मुर्सरत जहां आदि शामिल थे.
वहीं जीरादेई प्रखंड के जय प्रकाश हाइस्कूल के परिसर में हेडमास्टर कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में मानव शृंखला को लेकर बैठक हुई. इसमें मानव शृंखला में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना की अपील की गयी. मौके पर शिक्षक दिग्विजय सिंह, घनशयाम प्रसाद, वंदना कुमारी, अंगद प्रसाद, राम प्रवेश यादव व बृजकिशोर यादव सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
मानव शृंखला को लेकर माइक्रो प्लान तैयार
महाराजगंज. प्रखंड के सभागार में सोमवार को मानव शृंखला को ले बीडीओ नंद किशोर साह ने सेक्टर पदाधिकारियों, जोनल पदाधिकारी के साथ बैठक की. बीडीओ ने कहा कि महाराजगंज प्रखंड में 23 किलोमीटर में मानव शृंखला बनाना है. जिसका रूट निर्धारित कर दिया गया है. जिसके लिए 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 12 जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गये है.
शृंखला में प्रति किलोमीटर पर इसके सेक्टर मजिस्ट्रेट, दो किलोमीटर पर एक जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. बैठक में सेक्टर पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, छोटेलाल मिश्रा, रत्नेशवर सिंह, मोहम्मद असलम, अनुराधा कुमारी, मंजू कुमारी, रीना कुमारी, सुमित्रा कुमारी, धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें