13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरनाथपुर गांव की नहर में दिखा मगरमच्छ का बच्चा

लोगों में छायी दहशत पकड़ने का हो रहा प्रयास रघुनाथपुर (सीवान) : प्रखंड के हरनाथपुर गांव के समीप चकरी चांदपुर वितरणी नहर में फाटक संख्या 17 से पूरब मंगलवार की शाम को कुछ ग्रामीणों ने मगरमच्छ का एक बच्चा देखा. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में यह बात आग की तरह फैल गयी और मगरमच्छ […]

लोगों में छायी दहशत

पकड़ने का हो रहा प्रयास

रघुनाथपुर (सीवान) : प्रखंड के हरनाथपुर गांव के समीप चकरी चांदपुर वितरणी नहर में फाटक संख्या 17 से पूरब मंगलवार की शाम को कुछ ग्रामीणों ने मगरमच्छ का एक बच्चा देखा. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में यह बात आग की तरह फैल गयी और मगरमच्छ के बच्चे को देखने को नहर पर ग्रामीणें की भीड़ लग गयी.

इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन को दी. सूचना पाकर सीओ संजय कुमार देर शाम हरनाथपुर गांव के नहर में मगरमच्छ के बच्चे की जांच-पड़ताल करने पहुंच़े प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा नहर में मगरमच्छ का बच्चा होने की पुष्टि की गयी.

इस पर सीओ ने इसकी सूचना तुरंत उच्चस्तरीय अधिकारी को दी़ बुधवार की सुबह सीओ संजय कुमार ने वन विभाग व गंडक विभाग के अधिकारियों के साथ हरनाथपुर पहुंचे और मगरमच्छ के बच्चे की तलाश की, मगर पांच-छह घंटे की मशक्कत के बाद भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

सीओ ने बताया कि अभी दोपहर में सूचना मिली है कि यादव टोला में नहर के पास मगरमच्छ का बच्चा दिखायी दिया है, जहां वन विभाग के अधिकारियों को भेज दिया गया है़

भय व दहशत में जी रहे लोग

हरनाथपुर गांव के यादव टोला से गुजरने वाली नहर में मगरमच्छ का बच्चा होने की सूचना से आसपास के लोग भय एवं दहशत में जी रहे हैं़. ग्रामीणों का कहना है कि यादव टोला के पास नहर में गड्ढानुमा जगह होने के कारण मगरमच्छ का बच्चा वहां छुपा हुआ है.

यह बच्चा 50-60 मीटर की दूरी पर तैरता हुआ दिखायी दे रहा है़ वहीं इसकी सूचना मिलने के बाद नहर के किनारे बसे लोगों ने अपने मवेशियों को नहर के आसपास से हटा दिया है और किसी भी मवेशी को उधर जाने नहीं दे रहे हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी

रघुनाथपुर के सीओ संजय कुमार ने बताया कि हरनाथपुर गांव में नहर के पास मगरमच्छ के बच्चे पर पैनी नजर रखी जा रही है. वहीं वन एवं गंडक विभाग के अधिकारी भी तत्पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें