भगवानपुर हाट : मुंबई से अपने दादी व बुआ के साथ घर शादी समारोह में शामिल होने आ रहे एक मासूम को स्कॉर्पियो ने अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में मासूम की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना मंगलवार को थाना क्षेत्र के एसएच 73 पर 22कट्ठे के पास पांडेय मोड़ पर घटित हुई. मृतक साघर सुल्तानपुर के सनोज साह का आठ वर्षीय पुत्र अरुण कुमार है. इस घटना के बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
Advertisement
मुंबई से घर आ रहे बच्चे को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत
भगवानपुर हाट : मुंबई से अपने दादी व बुआ के साथ घर शादी समारोह में शामिल होने आ रहे एक मासूम को स्कॉर्पियो ने अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में मासूम की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना मंगलवार को थाना क्षेत्र के एसएच 73 पर 22कट्ठे के पास पांडेय मोड़ पर […]
जिसे सूचना पर पहुंचे पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से हटवाया. मालूम हो कि मंगलवार की सुबह अपनी दादी रमावती देवी व बुआ पिंकी कुमारी के साथ मुंबई से अपने घर साघर सुल्तानपुर शादी समारोह में शामिल होने के लिए सनोज साह का आठ वर्षीय पुत्र अरुण कुमार आ रहा था.
सनोज साह मुंबई में काम कर परिवार का भरण-पोषण करते है. सनोज का पुत्र अरुण एसएच 73 पर 22कट्ठे के पास पांडेय मोड़ पर उतरा ही था कि तेज रफ्तार की अज्ञात स्कॉर्पियो ने उसे रौंदते हुए फरार हो गया. इधर अरुण की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मृतक तीन भाई था. जिसमें वह सबसे बड़ा था. सड़क दुर्घटना में अरुण की मौत की खबर सुनकर उसकी मां राधिका देवी, दादा शंकर साह, चाचा अर्जुन कुमार परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के बाद मां, दादा, दादी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर यातायात को घंटों बाधित कर दिया.
सूचना पाकर सीओ युगेश दास, थानाध्यक्ष विपिन कुमार दलबल के साथ पहुंचे. स्थानीय मुखिया सुभाष सिंह, गजेंद्र सिंह, मुखिया सुशील कुमार मिश्र के साथ मिल आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों को समझा बुझा कर यातायात को बहाल कराया. इसके बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मृतक के चाचा अर्जुन कुमार के आवेदन पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. वहीं अरुण की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement