11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोद्दार वैश्य महासंघ की प्रखंड कमेटी का गठन

त्रिवेणीगंज : स्थानीय धर्मशाला के प्रांगण में रविवार को पोद्दार (वैश्य) महासंघ की एक बैठक नरेंद्र पौद्दार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में बिहार प्रदेश के अध्यक्ष श्रीकांत पौद्दार की देखरेख में प्रखंड इकाई का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के पद पर शिवनारायण पौद्दार, महामंत्री के पद पर कुमार चंद्रप्रकाश […]

त्रिवेणीगंज : स्थानीय धर्मशाला के प्रांगण में रविवार को पोद्दार (वैश्य) महासंघ की एक बैठक नरेंद्र पौद्दार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में बिहार प्रदेश के अध्यक्ष श्रीकांत पौद्दार की देखरेख में प्रखंड इकाई का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के पद पर शिवनारायण पौद्दार, महामंत्री के पद पर कुमार चंद्रप्रकाश पौद्दार, कोषाध्यक्ष के पद पर नरेंद्र पौद्दार के अलावे उपाध्यक्ष के पद पर फुलचंद्र पौद्दार, भूषण दिवाकर, श्याम पौद्दार के साथ-साथ संयुक्त मंत्री के पद पर गणेश पौद्दार व रामदेव पौद्दार एवं मीडिया प्रभारी के रूप में संतोष पौद्दार एवं गणेश पौद्दार का चयन किया गया.

कमेटी के 11 कार्यकारिणी सदस्यों का भी चयन किया गया. कार्यकारिणी सदस्यों में लक्ष्मी पौद्दार, उमेश पौद्दार, महेश पौद्दार, त्रिलोक पौद्दार, योगेन्द्र पौद्दार, मिथिलेश पौद्दार, अर्जुन पौद्दार, राजेन्द्र पौद्दार, अमरजीत पौद्दार, शिवजी पौद्दार, गुंजन पौद्दार, कृष्णदेव पौद्दार शामिल है. बैठक में पौद्दार समाज के लोगों के विकास, शिक्षा आदि के सुधार के बारे में विचार-विमर्श किया गया.
बैठक को संबोधित करते कुमार चंद्रप्रकाश पौद्दार ने कहा कि बिहार सरकार के जाति सूची में पौद्दार को पिछड़ी जाति के केटेगरी 20 में रखा गया है. परंतु केन्द्र सरकार की सूची में इस जाति को इस लाभ से वंचित रखा गया है. इस कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. समस्या को प्रदेश अध्यक्ष श्रीकांत पौद्दार ने विस्तारपूर्वक बताया और मांग की कि अविलंब केंद्र की सूची में भी पौद्दार को पिछड़ी जाति की श्रेणी में सूचीबद्ध किया जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें