सीवान : टाउन इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने रविवार की अपराह्न् करीब दो बजे महिला थानाकांड संख्या 14/2013 के अभियुक्त भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व महामंत्री सैयद माज अरफी की गिरफ्तारी के लिए करीब एक घंटे तक नगर थाना क्षेत्र के शेखमुहल्ला में छापेमारी की और अरफी की तलाश में उसका पूरा घर खंगाल डाला.
उल्लेखनीय है कि नगर के महिला थाने में शेख मुहल्ला में रहने वाली शादीकिन रजा की पुत्री नेहा परवीन ने अपने पति सह भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व महामंत्री सैयद माज अरफी पर दहेज में पांच लाख रुपये व एक चार पहिया वाहन न देने पर मारने-पीटने व विविध तरीके से प्रताड़ित करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में थानाकांड संख्या 14/2013 में अरफी व अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी के बाद से अरफी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
उल्लेखनीय है कि नेहा परवीन द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में नेहा की शादी 26 फरवरी, 2013 को मुसलिम रीति-रिवाज के अनुसार शेख मुहल्ला निवासी मास्टर नेसार अहमद के पुत्र सैयद माज अरफी से हुई थी. अरफी भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व महामंत्री भी बताये जाते हैं.
आवेदन के मुताबिक शादी के पांच वर्ष पूर्व से ही दोनो में प्यार-मुहब्बत चल रही थी. नेहा ने आरोप लगाया था कि श्री अरफी और उनके परिवारवालों द्वारा कुछ दिनों से दहेज की विशेष रूप से मांग की जा रही थी और 31 मार्च को उसे यह कहते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया गया था कि अब उसे नहीं रखा जायेगा.
नेहा परवीन को आशंका थी कि उसके पति 17 अप्रैल को अपने परिवार वालों की सहमति से दुबारा शादी करने वाले हैं. उधर टाउन इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी थी, लेकिन पुलिस को कुछ सफलता हाथ नहीं लगी.
* महिला थाने में नेहा परवीन ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी
* एफआइआर के बाद नहीं है सैयद माज अरफी के बारे में महिला पुलिस को कोई जानकारी
* गिरफ्तारी के लिए टाउन पुलिस ने की छापेमारी
* नहीं मिला कोई सुराग