महाराजगंज : गत कई वर्षों से औसत से भी कम बारिश होने के कारण गर्मी का सीजन शुरू होते ही भूजल स्तर लगातार नीचे खिसकने लग गया है. नदी-तालाब और अन्य जलस्रोत सूखने लग गये हैं. जल स्तर गिरने से कुएं सूखने लगे हैं. कम या मध्यम गहरायी में गाड़े गये चापाकल जवाब दे रहे हैं.
Advertisement
गिरा जल स्तर, सूखने लगे चापाकल व तालाब
महाराजगंज : गत कई वर्षों से औसत से भी कम बारिश होने के कारण गर्मी का सीजन शुरू होते ही भूजल स्तर लगातार नीचे खिसकने लग गया है. नदी-तालाब और अन्य जलस्रोत सूखने लग गये हैं. जल स्तर गिरने से कुएं सूखने लगे हैं. कम या मध्यम गहरायी में गाड़े गये चापाकल जवाब दे रहे […]
कमजोर भूगर्भ जल भंडारण, ऊपर से सिंचाई व दैनिक उपयोग में जल के असीमित दोहन का दुष्परिणाम दिखना शुरू हुआ है. सीएम की महत्वाकांक्षी जल नल योजना जगह-जगह अधर में लटका पड़ा है.
इधर नदिया, कुएं, ताल- तलैया सूखे व अधिसंख्य चापाकल फेल हो चुके हैं. भीषण गर्मीं में इंसान से लेकर जानवर तक पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. पानी की समस्या बनी रहने से मूंग, मकई, सब्जी आदि का पटवन प्रभावित है. फिलहाल सरकारी स्तर पर सिंचाई की कोई सुविधा किसानों को नहीं मिल पा रही है, जिससे पटवन प्रभावित हो रहा है .
शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र, बंद चापाकलों को अभियान चलाकर सरकार को मरम्मत कराना चाहिए, जिससे पेयजल का संकट से कुछ निबटारा मिल सके.
मिठू कुमार, महाराजगंज
नदी व तलाब में पानी नहीं रहने से किसानों के अलावे पशु-पक्षियों को सबसे ज्यादे परेशानी है.
जय प्रकाश प्रसाद, कसदेवरा
क्या कहते हैं अधिकारी
‘खराब चापाकल की सूची सभी पंचायत सेवकों से मांगी गयी है. वहीं शहर के बंद चापाकल को मरम्मत कराने के लिए नगर पंचायत को पत्र लिखा जायेगा. पीएचइडी को बंद चापाकल को अविलंब मरम्मत करने का निर्देश किया जायेगा ताकि जल संकट से निबटने में सहूलियत मिल सके.
एनके साह, बीडीओ, महाराजगंज
क्या कहते हैं लोग
‘जल संरक्षण की व्यवस्था सरकार को करना चाहिए. सरकारी पोखरा की खुदाई कराना जरूरी है लेकिन मनरेगा से जिस भी पोखरे की गहराई की जा रही है, केवल खानापूर्ति हो रही है. जल संरक्षण नहीं होना सरकारी उदासीनता है.
अमरेंद्र कुमार राठौर, मोहन बाजार, महाराजगंज
सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है, जब कहीं आग लगने पर अग्निशमन दमकल आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीण क्षेत्र में पानी ढूंढ़ने लगते हैं. जल संरक्षण ग्रामीण क्षेत्र में अति आवश्यक है.
अशोक सिंह, पोखरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement