सिसवन : फसल क्षतिपूर्ति राशि प्राप्त करने वाले लाभुक गंगपुर सिसवन निवासी व बीडीसी सदस्य अंकेश कुमार महतो एवं मुन्ना सिंह से दो हजार रुपये घुस के तौर पर मांगने का आरोप लगाया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी आवेदन देकर शिकायत की है.
आवेदन में कहा गया है कि फसल क्षतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन किया था. जब मंगलवार के दिन किये गये ऑनलाइन के सारा डॉक्यूमेंट जमा करने कृषि विभाग सिसवन कार्यालय पहुंचा तो वहां मौजूद एटीएम कर्मी ने दोनों लाभुकों से दो हजार रुपये की मांग की. नहीं देने पर खाते में कम पैसा भेजने की धमकी दी. हालांकि इस संदर्भ में एटीएम कर्मी दीपक कुमार ने कहा कि यह सब झूठ है. हमने किसी से रुपये की मांग नहीं की है.