सीवान : बुधवार को राज्यव्यापी प्रारंभिक और मध्य विद्यालयों की जांच के दौरान जिले के 19 स्कूलों की जांच की गयी. जिसमें चार स्कूलों की जांच विभाग के जिलास्तारीय पदाधिकारी व 15 स्कूलों की जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया. इस दौरान पांच प्रखंडों का अतिरिक्त प्रभार होने से वहां एक भी स्कूल की जांच नहीं हुई. जांच में कहीं बच्चों की उपस्थिति 80 फीसदी तो कही सामान्य से कम मिली. वहीं शिक्षक गैर कानूनी अनुपस्थित नहीं मिले. जांच के केंद्र में मध्याह्न भोजन भी शामिल था.
स्कूलों की जांच का निर्देश निदेशक प्राथमिक शिक्षा अरविंद कुमार वर्मा ने दिया था. स्कूलों का चयन निदेशालय स्तर से ही किया गया था. हालांकि उच्च विद्यालयों की जांच के तरह ही पहले पत्र वायरल हो जाने से सभी स्कूल सतर्क हो गये थे. शिक्षक पहले ही पहुंच गये थे, वहीं जो विद्यालय नहीं आ सके थे, उन्होंने विभागीय निर्देश के आलोक में छुट्टी ले रखा था. हालांकि जांच संदर्भ में जारी आदेश में निरीक्षी पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश था कि संबद्ध विद्यालय को उनकी जांच के पूर्व किसी को जानकारी नहीं हो, परंतु निदेशालय स्तर से एक दिन पूर्व ही आदेश वायरल हो गया था.
डीपीओ स्थापना अमरेंद्र कुमार मिश्र ने नया प्राथमिक विद्यालय श्यामपुर हरिजन टोला, डीपीओ लेखा योजना ने नया प्राथमिक विद्यालय भदौरा मलाह टोला, डीपीओ एमडीएम संघमित्रा वर्मा ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय पररिया और डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान समर बहादुर सिंह ने मध्य विद्यालय अमलोरी की जांच की. वहीं बीडीओ ने जिन स्कूलों की जांच की उसमें पचरुखी में नया प्राथमिक विद्यालय सहलौर हाता, गोरेयाकोठी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरहोगा पुरुषोत्तम, नौतन में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकुंवारा, सीवान सदर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरावे मठिया, सिसवन में उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवलपुर, दरौंदा में प्राथमिक विद्यालय बलुवा, महाराजगंज में मध्य विद्यालय रिसौरा, दरौली में प्राथमिक विद्यालय मोरा कर्मवार, जीरादेई में प्राथमिक विद्यालय भीखपुर, बड़हरिया में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सियारी कर्ण, गुठने में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बौरी, बसंतपुर में नया प्राथमिक विद्यालय सिपाह अनुसूचित टोला, आंदर में नया प्राथमिक विद्यालय भटवलिया व हसनपुरा में प्राथमिक विद्यालय परड़ी शामिल है.