महाराजगंज : महाराजगंज थाना क्षेत्र के अफराद में बुधवार के देर रात बिजली की तार टूटने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अफराद निवासी रामेश्वर भारती गर्मी के कारण अपने घर के बाहर बैठे हुए थे. उसी समय बिजली का तार टूट कर उनके ऊपर गिर गया. तार में करेंट रहने से उनकी मौत हो गयी. बिजली का तार टूट कर गिरने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. तार टूटने की घटना हुई, उस वक्त दर्जनों लोग बाहर बैठे हुए थे. घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भारी भीड़ जूट गयी.
लोगों ने शव को महाराजगंज अफराद पथ में रखकर रात में ही सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पर पूर्व प्रमुख राजू कुमार भारती घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को किसी तरह समझा बुझा कर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही मृतक के गांव पहुंचा, लोग मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग करने लगे.