हुसैनगंज : नगर थाना क्षेत्र के पुरानी किला निवासी साहेब अली के पुत्र कुर्बान अली को उनके अधिवक्ता अनमोल कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी की कोर्ट में आत्मसमर्पण करा दिया. विदित हो कि थानाक्षेत्र के मड़कन में 8 मार्च 2018 को शहनवाज अख्तर उर्फ राजन की गोली लगने से मौत हो गयी थी. मामले में मृतक के पिता मारुफ आलम ने स्थानीय थाने में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसकी कांड संख्या 49/2018 थी. हुसैनगंज की पुलिस ने जांचोपरांत पाया की तिलक समारोह में कुर्बान अली ने अपनी पिस्टल से फायर कर दिया था, जिसके उपरांत शहनवाज अख्तर को गोली लग गयी थी.
उसके बाद से कुर्बान अली फरार चल रहा था. पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इधर उसके फरार रहने के कारण कोर्ट से कुर्की जब्ती का नोटिस होने वाला था. जिसके डर से आरोपित कुर्बान अली ने अपने अधिवक्ता की देखरेख में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.