एनएच 101 पर चोरौली गांव के पास घोड़े के सामने आ जाने से हुई दुर्घटना
Advertisement
लड़की देखने के लिए खैरवां से भगवानपुर जा रहे सवार हुए चोटिल
एनएच 101 पर चोरौली गांव के पास घोड़े के सामने आ जाने से हुई दुर्घटना भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के चोरौली से गुजर रही एनएच 101 पर शुक्रवार को तेज रफ्तार की एक बोलेरो अचानक सड़क पर आये घोड़ा को बचाने के क्रम में अनियंत्रित हो गयी. इसके बाद सड़क पार कर रहे वृद्ध […]
भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के चोरौली से गुजर रही एनएच 101 पर शुक्रवार को तेज रफ्तार की एक बोलेरो अचानक सड़क पर आये घोड़ा को बचाने के क्रम में अनियंत्रित हो गयी. इसके बाद सड़क पार कर रहे वृद्ध को ठोकर मार दिया. इसके बाद अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में वृद्ध की सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. वहीं बोलेरो में सवार आधा दर्जन लोग चोटिल हो गये. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के खैरवा गांव निवासी कुछ लोग बोलेरो से सवार होकर भगवानपुर हाट जा रहे थे. अभी वह एनएच 101 पर स्थित चरौली गांव के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक से एक घोड़ा सड़क पर पहुंच गया.
सड़क के बीच में घोड़े को देख चालक ने वाहन को किनारे से ले जाने का प्रयास किया इसी दौरान एक वृद्ध सड़क पार करता दिखा. जिसे ठोकर मारते हुए तेज रफ्तार की बोलेरो पलट गयी. इस घटना में सड़क पार कर रहे चोरौली निवासी वृद्ध फुलेना सिंह (65) गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय पीएचसी पर लाया गया. जहां से हालत नाजुक देख उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां पहुंचने के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी. वहीं बोलेरो पलटने से उसमें सवार खैरवां गांव निवासी राजपति देवी (36), उमरावती देवी (35), दीना मुसहर (42), विजय मुसहर (34), पासपति देवी (42), राधा कुमारी, मानती देवी, बिंदु देवी घायल हो गयी. जिनकी भी हालत गंभीर देख सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इधर वृद्ध की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख घंटों आवागमन ठप कर दिया. सूचना पर पहुंचे एसआई शैलेंद्र राय, एएसआई रमेश सिंह, दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. इसके बाद आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वृद्ध फुलेना सिंह की मौत की सूचना के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. उनकी पतोहू कुंती देवी बार-बार अब केकरा के पापा कहेम हो दादा कहते हुए रोये जा रही थी. मृतक की बीमार पत्नी शैल देवी भी अचेत हो जा रही थी. उनका कहना था कि मना करने पर भी वे नहीं माने गांव में चले गये. मृतक फुलेना सिंह बगल के गांव नगवां के थे जो अपने ननिहाल चोरौली में रहते थे. मृतक के दो पुत्र धंनजय सिंह उर्फ धनु सिंह एवं धुरंधर सिंह है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement