14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने किया रघुनाथपुर ग्रिड का उद्घाटन

सीवान : शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पटना से रघुनाथपुर ग्रिड का उद्घाटन किया. इस मौके पर समाहरणालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में सूबे के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, सांसद ओम प्रकाश यादव सहित अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. पटना से मुख्यमंत्री ने जैसे ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से […]

सीवान : शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पटना से रघुनाथपुर ग्रिड का उद्घाटन किया. इस मौके पर समाहरणालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में सूबे के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, सांसद ओम प्रकाश यादव सहित अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
पटना से मुख्यमंत्री ने जैसे ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन किया. हॉल में मौजूद सभी लोगों ने करतल ध्वनि से उसका स्वागत किया. कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता विकास की है. बता दें चलें कि रघुनाथपुर के लौकिपुर स्थित पवार ग्रिड का निर्माण किया जा रहा है. जिसकी क्षमता 150 एमवीए की है. जहां 50-50 एमवीए के तीन ट्रासंफार्मर लगाये जा रहे है. प्रथम चरण में एक यूनिट से सप्लाइ शुरू हो गया है. इससे रघुनाथपुर व आंदर सहित अन्य प्रखंडों को तत्काल सप्लाई किया जायेगा.
ग्रिड के चालू होने से लोगों ने जाहिर की खुशी
रघुनाथपुर : रघुनाथपुर के लौकिपुर में बने 150 एमवीए का पवार ग्रिड में पहले चरण में 50 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाकर शुक्रवार को चालू कर दिया गया. इसके चालू होने से क्षेत्रीय लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लोग इसे एक बड़ी उपलब्धि मानते है. लोगों का मानना है कि पहले रघुनाथपुर को सीवान अन्य जगहों से बिजली मिलती थी पर अब रघुनाथपुर से अन्य जगहों पर बिजली जायेगी. साथ ही क्षेत्र में भरपूर बिजली मिलने लगेगी. जेई दर्शन कुमार ने बताया की ग्रिड चालू होने से फिलहाल रघुनाथपुर, सिसवन व आंदर सहित को बिजली मिलने लगेगी. इसके बाद दरौली व गुठनी प्रखंड को भी सप्लाई दी जायेगी. मालूम हो कि सात अक्तूबर 2016 को स्थानीय विधायक व तत्कालीन जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने इसकी आधार शीला रखी थी. जो आज 19 वे महीने में ग्रिड जनता की सेवा में हाजिर है. बताया जाता है की इस ग्रिड की क्षमता 150 एमवीए है. जिसमें 50 एमवीए के तीन ट्रांसफॉर्मर लगाने है. प्रसन्नता जाहिर करने वालों में पूर्व बीएओ राजेंद्र बैठा, प्राचार्य डॉ किरण मिश्र, पूर्व प्राचार्य मोहन प्रसाद विद्यार्थी, व्यवसायी अरविंद तिवारी व शिक्षक दिलीप सिंह आदि लोग शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें