मैरवा : नगर के शिवपुर मठिया मुहल्ले में एक युवक बुधवार की शाम शराब के नशे में धुत होकर उत्पात मचाते हुए अपने पड़ोसियों को गाली-गलौज दे रहा था. शराबी युवक यह भी कह रहा था कि अगर इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा. इसके उत्पात से तंग आकर दर्जनों पड़ोसियों के साथ रवींद्र शर्मा ने थाने में सूचना दी.
इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर नशे में धुत युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराबी युवक नौशाद अंसारी है. रवींद्र शर्मा ने अपने आवेदन में कहा है कि नौशाद अंसारी हमेशा शराब पीकर गाली-गलौज करता है. मना करने पर मारपीट के लिए उतारू हो जाता है. इस संबंध में प्रभारी थानाप्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि शराब के नशे में युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गयी कि कहां से शराब तुम्हें मिली है.