महाराजगंज : शहर के व्यवसायी संतोष कुमार उर्फ गुड्डू के दादा स्व. दीनानाथ प्रसाद व स्व विश्वनाथ प्रसाद बड़े व्यवसायी थे. दाल मिल के अलावे गल्ला आदि के व्यवसाय का काम करते थे. दीनानाथ प्रसाद को उनके इसी प्रतिष्ठान के सामने मुख्य सड़क पर अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. घटना उस समय हुई थी जब वे 2001 में एक सितंबर को गल्ला दुकान का बकाया राशि वसूल कर दुकान पर आ रहे थे. गोली मारने के बाद अपराधियों ने झोला में रखे राशि को लेकर फरार हो गये थे.
प्राथमिकी दर्ज हुई थी, लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी थी. पूर्व से ही यह परिवार अपराधियों के निशाने पर रहा है और अभी भी अपराधी उस परिवार के सदस्य को टारगेट बनाये हुए है. संतोष कुमार ने प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग की है. ताकि अपराधियों से बचा जा सके. श्री कुमार ने कहा कि पहले भी मेरे दादा की अपराधियों ने हत्या कर दी है. इसके चलते मेरा पूरा परिवार हताश है.