सीवान : पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो. एजाजुद्दीन के न्यायालय में हाल ही में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से स्थानांतरित होकर आया है. जहां गुरुवार को सत्रवाद संख्या 4/18 आरोप गठन के लिये लंबित था. इस मामले में कुख्यात अपराधी रईस खान, बबलू सांई व आफताब के खिलाफ आरोप गठन होना है.
कोर्ट ने आरोप गठन के लिये अगली तिथि सात मार्च को निर्धारित की है. बताते चले कि 19 फरवरी 2015 को बाइक पर सवार अपराधियों ने गोली मारकर टिंकू सिंह व फिरोज सांई को जख्मी कर दिया था. जिसमें इलाज के दौरान टिंकू सिंह की मौत हो गयी. इस घटना का फिरोज सांई चश्मदीद गवाह था.